अधिवक्ता ने दबंगों पर लगाया शत्रु सम्पत्ति पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए जाने का आरोप, उठाई जांच कर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग
जहॉंगीरपुर/जेवर। कस्बा जहॉंगीरपुर निवासी अधिवक्ता ए0क्यू0 जिलानी ने उपजिलाधिकारी जेवर को प्रार्थना पत्र देकर कस्बा निवासी एक दबंग द्वारा शत्रु सम्पत्ति के साथ-साथ उनकी पैतृक भूमि पर दबंगई के बल पर कब्जा कर अवैध तरीके से मकान निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। कस्बा जहॉंगीरपुर निवासी अधिवक्ता ए0क्यू जिलानी ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि कस्बा निवासी यामीन कुरैशी नामक एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके उनकी पैतृक सम्पत्ति सहित वहां पड़ी शत्रु सम्पत्ति पर अवैध रूप से मकान निमार्ण का कार्य कराया जा रहा है जबकि यामीन कुरैशी के बैनामा रजिस्टरी के हिसाब से उन पर मात्र 84 वर्गगज जमीन का बैनामा है और उनके द्वारा नगर पंचायत को तकरीबन 160 वर्गगज जमीन का मानचित्र स्वीकृती के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि यमीन कुरैशी ने अपनी रजि0 से अधिक जमीन पर कब्जा कर मकान निर्माण किया जा चुका है। अधिवक्ता ए0क्यू0 जिलानी ने यामीन कुरैशी के प्लाट की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।