जेवर। विगत 19 नवम्बर को शासन स्तर से प्राप्त आदेश के तहत अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान मेंन चौराहे पर एक दुकान से अतिक्रमण हटाते समय कुछ व्यापारियों से हुए विवाद के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग को लेकर नगर पंचायत परिसर में आठ दिन से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज आठवे दिन क्षेत्रीय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह के द्वारा दिए कार्यवाही कराने के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई। हड़ताल का समापन विधायक द्वारा विवाद में चोटिल हुए कर्मचारियों को जूस पिला कर किया गया। ज्ञात हो कि 19 नवम्बर की सुबह अतिक्रमण हटाओं दस्ते में शामिल सफाई कर्मचारियों का कुछ व्यापारियों से उस समय विवाद हो गया जब कि वह तहसील रोड़ व झाझर रोड़ से अतिक्रमण हटाते हुए मेंन चौराहे पर किराना की एक दुकान स्थित नगर पंचायत के ढ़के नाले से अतिक्रमण हटाने लगे इस दौरान हाथापाई लात घूसों के अलावा लाठी डण्डा एवं पत्थरबाजी होने लगी जिसमें तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसके बाद लाठी डण्डे एवं पत्थरबाजी के चलने से घायल हुए नगर पंचायत कर्मचारी पुलिस में शिकायत लेकर पहुॅंचे और पुलिस द्वारा उनकी ओर से दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की जिससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल करने का ऐलान कर दिया तब जाकर दो दिनों बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर संज्ञान लिया तथा पांच-6 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया मगर उसके दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी बनाये गए लोगों की ओर से सफाई कर्मचारियों के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया। जिससे सफाई कर्मचारी और भड़क गए और तुरन्त हड़ताल कर तमाम कस्बे की साफ-सफाई बंद कर दी तथा नगर पंचायत कार्यालय में ताला डाल दिया और अनशन पर बैठ गए जिस कारण गली मौहल्लों बाजार सहित सम्पूर्ण कस्बा गन्दगी से पट गया तथा कूडे के ढ़ेरों से बदबू उठने लगी और कस्बे के लोग यह कहने पर विवश हो गए कि वर्तमान चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी व पूर्व चेयरमेंन धर्मेन्द्र अग्रवाल की मूॅंछों की लड़ाई का खमियाजा कस्बा वासियों को उठाना पड़ रहा है जबकि असल लड़ाई की शुरूआत नाले से अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई थी पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया मगर कार्यवाही से गुरेज करता रहा जिसमें आज क्षेत्रीय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह कस्बे में हो रही गन्दगी को देखते हुए कस्बावासियों को राहत दिलाने हेतु सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मैं आपके साथ हूॅं जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराई जायेगी और अनशन के बीच पहुॅंचकर हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को समझाया व चोटिल हुए कर्मियों को जूस पिला कर हड़ताल खत्म करने की अपील की। इस दौरान नगर चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी ने भी सफाई कर्मचारियों को समझाया तथा विधायक जी की बात पर विश्वास करने को कहा साथ ही नगर वासियों से क्षमा याचना कर कस्बे को स्वच्छ रखने का वादा करते हुए स्वयं मुख्य चौराहे पर झाडू लगाकर सफाई करने की शुरूआत कर सफाई कर्मियों से कस्बे से तुरन्त कूड़ा हटाने का अहावाहन किया। इस मौके पर जेवर विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह उपजिलाधिकारी न्यायिक व अधिशासी अधिकारी विवेक कुमार सिंह भदौरिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकरियों के अलावा नगर चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी व नगर पंचायत के कार्यालय लिपिक शिवकुमार सिंह निर्माण लिपिक सुरेन्द्र सिंह रावत टैक्स कलेक्टर राजेश कुमार कामरान अब्बासी दिनेश शर्मा दिन्नु संजीव कुमार एवं सफाई हवलदार बिजेन्द्र बाल्मीकि राजेश कुमार बाल्मीकि पूर्व सफाई हवलदार मुरारी लाल पूर्व हवलदार व सभासद जिला योजना समिति सदस्य माधोश्याम सभासद उमेश तायल मौहम्मद सुलेमान सहित काफी संख्या में समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्ािित रहे।