ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

एडवोकेट प्रोटैक्शन ऐक्ट प्रदेश में लागू हो: ठाकुर दीपक छौकर एडवोकेट

जेवर। विधि संवाददाता एडवोकेट ए0क्यू0 जिलानी। जेवर बार एसोसिएशन के कद्दावर अधिवक्ता एवं अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े ठा0 दीपक छौंकर ने कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व प्रमुख सचिव न्याय राजकुमार गोयल को लिखे पत्र में प्रदेश में एडवोकेट प्रोटैक्शन एक्ट लागू करने के साथ साथ अधिवक्ताओं को नो प्रोफिट नो लॉस पर आवास उपलब्ध कराने, मेडिकल इंशोरेंन्स व अत्याधूनिक लाईब्रेरी बनाने की जोरदार मांग की है। जेवर में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की सबसे पहले मांग उठाने वाले चर्चित कददावर अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकरने कहा कि राजस्थान राज्य की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी एडवोकेट प्रोटैक्शन ऐक्ट शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुने जाने वाले राज्य विधिक परिषद के सदस्य की उदासीनता को लेकर भी कई सवाल खड़े किए उन्होंने प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिन्ता जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटैक्शन एक्ट की शीघ्र से शीघ्र लागू किए जाने की पुनः जोरदार मांग उठाई है। उन्होंने यह भी बताया कि वह जेवर बार एसोसिएशन के वकीलों के हितों के लिए हमेशा तत्पर है किसी भी अधिवक्ता का अहित बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button