देव पब्लिक स्कूल ने भी झण्डा फहराकर मनाया 78वॉं स्वतन्त्रता दिवस
जेवर। चौरोली मार्ग मंगरौली स्थित देव पब्लिक स्कूल में भी झण्डा फहराकर परम्परागत तरीके से मनाया 78वॉं स्वतन्त्रता दिवस इस अवसर पर स्कूल प्रबन्ध विजय कुमार शर्माजी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने संगीत की धुन पर परम्परागत तरीके से राष्ट्रगान गाया और बन्देमातरम का गुणगान किया।
देव पब्लिक स्कूल मंगरौली पर स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति के गीत गाकर विभिन्न तरह से अपनी कला का प्रदर्शन किया जिनको देख उपस्थित जन मंत्र मुग्ध हो गए तथा तालियां बजाने को विवश हो गए। स्वतन्त्रता दिवस ध्वजारोहण एंव संास्कृतिक कार्यक्रमों के बीच स्कूल प्रबन्ध विजय कुमार शर्मा व संचालक संजय शर्मा व एम0पी0 सिंह तालान जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए कार्यक्रमों की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं से दिल लगाकर पढ़ने तथा प्रतिभा को निखारने को कहा। ध्वजारोहण कार्यक्रम को मा0 घूरेलाल शर्मा अतुल शर्मा अमरपाल मा0 तेजपाल पोस्ट मास्टर बनवारी लाल शर्मा आदि ने सम्बोधित किया कार्यक्रम में अनिल शर्मा एडमिनेस्ट्रेशन प्रधानाचार्य श्रीमती निधि शर्मा मा0 सुभाष विष्णुदत्त शर्मा मंटोली शर्मा सहित अनेक लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।