ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

सभासद कुॅवर ताहिर अली की छः साल की मासूम बेटी कुलसुम ने रखा रमज़ान का पहला रोजा, घर में हुआ रहमतों का जहूर

जेवर। (जेवर न्यूज़) नगर के मौहल्ला रावलपटटी निवासी वार्ड-9 के सभासद कुॅंवर ताहिर अली की छः साल की मासूम बेटी कुलसुम ने रमज़ान माह का पहला रोजा रख कर लोगों को अचम्भित कर दिया अधिकंाश लोगों का कहना था कि वार्ड नो से नगर पंचायत के सभासद कुॅवर ताहिर अली की छः साल की मासूम बच्ची ने रोजा रखा है। नगर पंचायत जेवर के मौहल्ला रावलपटटी वार्ड नो के सभासद कुॅवर ताहिर अली ने मीडिया से रूबारू होते हुए बताया कि उनकी छोटी बेटी कुलसुम जिसकी उम्र करीब छः साल है। उसने शाम को रमज़ान का चॉंद देखा और कहने लगी कि मैं भी रोजा रखूंगी वह रात्रि में शहरी के समय उठ गई और उसने परिजनों के साथ शहरी खाई और रोजा रखने की दुआ पढ़ ली और कहने लगी कि आज उसने भी मुकददस माह रमजान का रोजा रख लिया है। जिससे घर में भारी खुशी का माहौल रहा।

Related Articles

Back to top button