ब्रिलियंट एम0एस0एम0आई जू0 हाई स्कूल गाजियाबाद में धूम-धाम से मनाया, बाबा-ए-कौम सर सैय्यद अहमद खाॅंन का यौमे विलादत (जन्मदिवस)
गाजियाबाद। (जेवर न्यूज़) गाजियाबाद कैला भट्टा क्षेत्र स्थित ब्रिलियंट एम0एस0एम0आई0 जूनियर हाई स्कूल परिसर में बाबा ए कौम महान शिक्षा विद सर सैय्यद अहमद खांन का जन्मदिवस (17अक्टूबर) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये और बाबा-ए-कौम सर सैयद अहमद खाॅंन सर के शिक्षा के प्रति लगाव पर रोशनी डाली गई।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बानी संस्थापक सर सैयद अहमाद खाॅंन के जन्मदिवस के मौके पर गाजियाबाद कैला भटटा क्षेत्र स्थित ब्रिलियंट एम0एस0एम0आई0 स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर मौ0 सुलेमान ने कहा कि सर सय्यद अहमद खान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश समाज और कौम हित में किये गए कार्यों का उल्लेख किया। तथा उपस्थित लोगों और बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने व स्वयं स्वच्छ रहने तथा अपने स्कूल,गली-मोहल्ले को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करने की अपील की। सर सैय्यद अहमद खान के जन्मोत्सव पर 16 अक्टूबर को स्कूल में बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता लेखन प्रतियोगिता, खो-खो डांस व म्यूजिक चेयर प्रतियोगिताएं कराई गयीं जिसमें दौड़ में प्रथम साद आसमौहम्मद द्वितीय शादान हामिद हुसैन व तृतीय अयान फराहीम, खो-खो में प्रथम इल्मा तस्लीम द्वितीय आलिया मौहम्मद सुलेमान कुरैशी व तृतीय शाजिया यामीन, म्यूजिक चेयर कम्पटीशन में प्रथम उमर रिजवान द्वितीय शीबा व तृतीय जुनेरा अली, राइटिंग कम्पटीशन में प्रथम आफिया आसमोहम्मद द्वितीय सुमईया रिजवान व तृतीय आयशा असद रहे। इन सभी बच्चों को सर सैय्यद डे पर मैडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूल में कुरआन मुकम्मल करने वाले 9 बच्चों को भी फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया व उनकी हौसला अफजाई की गयी। प्रोग्राम में मुफ्ती फुरकान उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा ए हिन्द गाजियाबाद डॉ0 शरीफ अध्यक्ष वारिस फाउण्डेशन एवं तैयब सर ने भी अपने विचार रखे और बच्चों की हौसला अफजाई की इस अवसर पर प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट वितरण किए गए।