ग्रेटर नोएडानोएडा

बार एसोसिएशन का चुनाव पकड़ रहा जोर

जेवर। बार एसोसिएशन जेवर के वार्षिक चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ती जा रही हैं जिसमें युवा व अनुभवी अधिवक्ता इस चुनाव में प्रतिभागी होंगे इस बार चुनाव में युवा अधिवक्ताओं की संख्या बल में बहुत अधिक है जिसे लेकर खासा जोर देखने को मिल सकता है बार एसोसिएशन के चुनाव वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिवक्ताओं की काफी लम्बी कतार है अधिकांश अधिवक्ताओं का मानना है कि वह अधिवक्ता हित व बार हित में कार्य करने वालों ही को वरियता प्रदान करेंगे। यूॅं तो यहां अध्यक्ष पद के लिए सभी तीनों प्रत्याशी युवा व अनुभवी हैं साथ ही सचिव पद पर भी त्रिकोंणीय एवं रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है । चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चैम्बर-चैम्बर सीट दर सीट जाकर अधिवक्ताओं से वोट मांग रहे हैं मगर अधिकांश वोट अधिवक्ता किसी को कोई भेद नहीं दे रहे हैं एक बार फिर शह व मात का खेल देखने को मिल सकता है यहां जेवर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव हेतु चुनाव सम्पन्न कराने वाली निर्वाचन समिति में 12 सदस्ययी अकिधवक्ताओं जिनमें चुनाव प्रभारी श्रीपाल सिंह एडवोकेट सहायक चुनाव प्रभारी हरचरण लाल शर्मा, यादवेन्द्र जैन अरूण चैधरी दिनेश छौंकर नरेन्द्र पाल सिंह संजीब गौड दिनेश कुमार अशोक कुमार ठा0 दीपक छौंकर व संजीव चैधरी शमिल हैं।

Related Articles

Back to top button