गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण से पूर्व ब्लॉक में शहीद स्थम्भ पर प्रमुख मुन्नीदेवी व खण्ड विकास अधिकारी अशोक पाल सिंह ने पुष्प अर्पित कर दी शहीदों को श्रद्धांजली
जेवर। विकास खण्ड परिसर में 75वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण किए जाने से पूर्व खण्ड विकास अधिकारी अशोक पाल सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी पहााड़िया ने विकास खण्ड परिसर स्थित शहीद स्थम्भ पर पुष्प अर्पित कर दीपक जलाए और देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए बलिदानियों को श्रृद्धांजली दी।
विकास खण्ड परिसर में ध्वजारोहण के दौरान ब्लॉक प्रमुख मुन्नीदेवी के पति लायकराम पहाडिया ने कहा कि भारत को स्वतन्त्र कराने में अंग्रेजों से लड़े गए युद्ध में देश के हजारों वीर योधाओं एवं वीरांगनाओं अपने प्राणों की आहूती देर इस देश को स्वतन्त्रा दिलाई 15 अगस्त सन 1947 को देश को स्वतंत्रा प्राप्त हुई और 26 जनवरी सन 1950 को अपना कानून अमल में लाया गया इसी लिए हर साल देशभर में 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर कार्यालय लिपिक ऋषिपाल सिंह प्रदीप कुमार विजय कुमार सहित सभी कर्मचारीगण व स्टाफ मौजूद रहा।