ब्लाॅक परिसर में भाकियू एकता ने किया मासिक बैठक का आयोजन
जेवर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा की उपस्थिति में ब्लाॅक परिसर में मासिक बैठक का आयोजन कर किसानों की विभिन्न समस्याओं उठाकर शीघ्र निस्तारण कराने पर चिन्तन किया गया। और किसानों मजदूरों की शिकायतों को सूचिबद्ध कर विभागीय अधिकारियों से बैठक कर निस्तारण कराये जाने पर सहमति से सभी कार्यों को पूर्ण कराने पर बल दिया गया।
ब्लाॅक परिसर में आयोजित भाकियू एकता की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा0 धर्मसिंह व जिला अध्यक्ष ठा0 महेश सिंह ने कहा बार-बार जेवर टोल प्लाजा के मेंनेजर से लोकल व्यक्तियों के लिए टोल फ्री किए जाने की वार्ता किए जाने के बावजूद भी टोल प्लाजा कर्मी लोकल के व्यक्तियों से टाॅल नहीं लेकर निःशुल्क आवागमन को नहीं रोके जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यमुना प्राधिकरण के सीईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो यमुना प्राधिरण या तो जेवर लोकल क्षेत्र के लोगों से टोल वसूलना बन्द कर दे नहीं तो भारतीय किसान यूनियन एकता प्राधिकरण के खिलाफ बडा अन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यमुना प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे के निर्माण से पूर्व लोगों से लिखित में वादा किया था कि प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेसवे के साथ साथ लोकल के लोगों के आने जाने के लिए सर्विस रोड़ को बनाकर देगा जिससे स्थानीय लोगों के नोएडा व दिल्ली की ओर आने जाने में कोई किसी प्रकार की दिक्कतें न आयें मगर यमुना एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद प्राधिकरण एवं प्रशासन लोगों से किए गए एग्रीमेन्ट को भूल गए अब वह न तो लोकल के स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर आने जाने वाले लोगों का टोल फ्री कर रहे हैं और न हीं सर्विस रोड़ को बनाकर दे रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वह किसानों की सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण कराये जाने की मांग की। मासिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा0 धर्मसिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव शर्मा मीडिया प्रभारी डा0 अमित कुमार गुप्ता गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष ठा0 महेश सिंह नवाब कुरैशी पहलवान वकील शौकीन पहलवान सहित भाकियू एकता के अनेकों कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।