भारतीय किसान यूनियन एकता ने ब्लाॅक परिसर में की मासिक पंचायत
जेवर। भारतीय किसान यूनियन एकता के कार्यकर्ताओं ने ब्लाॅंक परिसर में मासिक पंचायत कर किसानों की समस्याओं उठाते हुए बिजली विभाग व तहसील प्रशासन पर किसानों के कार्य नहीं कर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए किसानों के कार्यों को किए जाने की मांग उठाई।
मासिक पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ठा0 महेश सिंह ने कहा कि या तो बिजली विभाग व तहसील के अधिकारी व कर्मचारी किसान के प्रति अपने व्यवहार में सुधार ले आयें अन्यथा उनके खिलाफ आन्दोलन किया जायेगा। उन्हें किसानों की समस्याओं के समाधान करने में तत्पर्यता दिखानी चाहिए टालमटोल करना ठीक नहीं होगा। जेवर कस्बा स्थित मौ0 सरायनैन सिंह पुरानी इलाहाबाद बैंक वाली गली के निकट वाली गली में उनके संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा उर्फ बाबा का मकान है जो बिजली की केबिलों के जाल से घिरा पड़ा है उनका तीन वर्षीय पोता केबिलों की टचिंग से उठी चिंगारी व करण्ट की चपेट में आकर घायल हो गया है जिसका कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कान खोलकर सुन लें अगर अब भी उनकी गली में खम्बा लगाकर केबिलों का मकड़जाल समाप्त नहीं किया तो उनका संगठन बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा। पंचायत का संचालन पहलवान वकील ने व अध्यक्षता मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा0 धर्मसिंह ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा उर्फ बाबा जीवन सिंह नत्थी प्रधान शौकीन पहलवान चन्द्रपाल सैनी असलम पहलवान रंजीत सिंह नबाव कुरैशी प्रकाश आदि सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।