ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

तहसील में अधिवक्ताओं व किसान नेताओं के बीच हुई लोकसभा चुनाव को लेकर जोरदार चर्चा

जेवर। तहसील मुख्यालय पर एडवोकेट ललित शर्मा के चैम्बर पर अधिवक्ताओं एवं किसान नेताओं के बीच आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र में होने वाले लोकतन्त्र के महापर्व सामान्य लोकसभा 2024 के चुनाव के चलते विकास को लेकर जोरदार चर्चा की गई इस दौरान डेमोक्रेसी को बचाने हेतु गहनता से विचार किया गया। इस दौरान खुर्जा से नोएडा बनी लोकसभा सीट पर हुए विकास कार्यों का भी आंकलन किया गया।
तहसील मुख्यालय ललित शर्मा एडवोकेट के चैम्बर पर किसान नेता एवं अधिवक्ताओं के बीच हुई चिन्तन बैठक में वर्तमान सांसद के दस वर्षीय कार्यकाल का उल्लेख करते हुए किसान नेता समयवीर फौजी ने कहा कि यूॅं तो नोएडा लोकसभा सीट पर करीब ढ़ाई दर्जन प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में अपना मुकददर आजमा रहे हैं। मगर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच ही त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा वर्तमान सांसद ने अपने एक दशक के कार्यकाल में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है इस दौरान उन्हे गरीबों की कोई समस्या नज़र नहीं आई स्वास्थ्य चिकित्सा के मामले भी सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा देखने लायक है क्षेत्र का गरीब सभी मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित रहकर आहें भारने को विवश है उन्हें तो केवल अपने अस्पतालों का विकास करना है क्षेत्र की जनता पूरी तरह से उनके कार्य से ऊब चुकी है 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन वह उनके विकास को निहारते हुए वोट का प्रहार करेगी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन जेवर के पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट ललित शर्मा एडवोकेट वसीम खांन एडवोकेट पूर्व सचिव व तेजतर्रार युवा अधिवक्ता पवन अत्री पूर्व संयुक्त सचिव ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट इमरान सलमानी एडवोकेट सहित काफी अधिवक्ता और किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button