ग्रेटर नोएडानोएडा
बार एसोसिएशन जेवर के अध्यक्ष पद प्रत्याशियों ने वकीलों से जनसम्पर्क साधा
जेवर। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में शह व मात का खेल शुरू हो गया है अधिवक्ता मतदाताओं की नब्ज टटोलने के लिए आज बार एसोसिएशन जेवर अध्यक्ष पद के शसक्त प्रत्याशी चै0 सुनील तालान व विजय कुमार गौड ने तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के चैम्बरों पर जाकर जनसम्पर्क कर अपने लिए वोट दिए जाने की अपील की तथा बार में विकास कार्य कराने के वादे भी किए। बताते चलें कि आगामी 28 दिसम्बर को बार एसोसिएशन जेवर का वार्षिक चुनाव होने जा रहा है। इसे लेकर प्रत्याशियों द्वारा अधिवक्ता मतदाताओं से अधिवक्ता हित में विकास कार्य कराये जाने के वादों के साथ वोट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।