ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

जमीअत उलेमा ए हिन्द के कार्यकर्ताओं ने किया बैठक का आयोजन

जेवर। नगर स्थित जैद मस्जिद परिसर में देश की आजादी में बढ़-चढ़ कर अहम किरदार निभाने वाले संगठन जमीअत उलेमा ए हिन्द के कारकुनान (कार्यकर्ताओं) ने एक बैठक का आयोजन कर समाज में फैली बुराईयों को दूर किए जाने का अहावाहन किया गया। बैठक का आगाज कारी अली मौहम्मद द्वारा कलाम पाक की सूरत की तिलावत ़कर किया गया।
जैद मस्जिद में आयोजित जमीअत उलेमा-ए-हिन्द की बैठक को सम्बोधित करते हुए जमीअत उलेमा ए हिन्द के जिला स्तरीय जिम्मेदार मौलाना मुफ्ती मौहम्मद हसन साहब ने कहा कि समाज के समझदार वुद्धिजीवी लोगों को आगे आकर समाज में फैली बुराईयों को दूर करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। तथा समाज के बच्चों में ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलाने की अलख जगाने का कार्य किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओं द्वारा देश में घटित आपदाओं से पीड़ित लोगों की लगातर सेवा सहायता इमदाद बिना किसी दीन धर्म के भेद-भाव के करने का कार्य किया जाता है। इसके अलावा जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज में पैदा हुईं गलत रस्म-ओ-रिवाज जैसी खुराफात को समाप्त किए जाने भारपूर कोशिश की जा रही हैं। मौलान मृफ्ती मौहम्मद हसन कासमी साहब ने नोजवानों से अपील करते हुए कहा कि वह दीनी व सामाजिक सेवाओं की भागीदारी में हिस्सा लेने के लिए जमीअत उलेमा-ए-हिन्द जैसी समाजसेवी संस्था के साथ ज्यादा से ज्यादा भाग लें और कांधे से कांधा मिलाकर चलते हुए उक्त संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने का कार्य करना चाहिए। हम सबका यही अखलाकी फरीजा है और यही वक्त की जरूरत है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के सीनियर कनवीनर व सदस्य मौलाना मोहम्मद असजद कासमी साहब ने कहा कि मदरसों की हिफाजत करना जमीअत उलेमा-ए-हिन्द की सबसे बड़ी और अहम जिम्मेदारी है। बैठक को मौलाना मुफ्ती जामा मस्जिद के इमाम खतीब मौलाना मुफ्ती मौहम्मद नासिर मौलाना मोहम्मद शुऐब कासमी साहब जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के केन्द्रीय कन्वीनर मौलाना मौहम्मद आबिद कासमी साहब मौलाना मुफ्ती नदीम साहब मौलाना हसरत साहब मौना मौहम्मद साजिद आदि ने बैठक को सम्बोधित किया बैठक का संचालन मुफ्ती मोहम्मद जाकिर साहब ने किया। बैठक में बड़ी तादात में उलेमा हजरात सहित स्थानीय लोगों ने शिरकत की।ं

Related Articles

Back to top button