यातायात माह के तहत अभियान चला किया यातायात नियमों से जागरूक
नगर क्षेत्र में तीन स्थानों पर किया शिविर का आयोजन
जेवर। परिवहन को नियंत्रित करने तथा आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचाव के मददेनज़र यातायात पुलिस द्वारा नगर के खुर्जा रोड़ अण्डरपास के निकट राव ट्रैवल्स व टप्पल रोड़ स्थित आदर्श कन्या इण्टर काॅलिज एवं रामपुर रोड़ स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल प्रांगण में शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को यातायात के नियमों की जानकारी दी।
परिवहन विभाग के प्रभारी टी0आई0 राजेन्द्र दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दुर्घटनाओं पर किसी हद तक अंकुश लगाने को लेकर यातयात माह के तहत जगह जगह स्कूल कालेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं तथा उनसे यातायात नियमों के पालन करने हेतु विशेष अपील की जा रही है। इसी को लेकर नोएडा से आए ट्रैफिक एसीपी हेमन्त उपाध्याय की उपस्थिति में जेवर के खुर्जा रोड़ अण्डरपास निकट स्थित राव ट्रैवल्स कार्यालय व टप्पल रोड़ स्थित आदर्श कन्या इण्टर कालिज प्रांगण और रामपुर रोड़ पर प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में यातायात शिविरों का आयोजन कर विद्यार्थियों एवं लोगों को वाहन चलाते एवं रास्ते में पैदल चलते समय ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की और कहा कि अगर सभी लोग ठीक ढ़ग से ट्रफिक नियमों का पालन करें तो काफी हद तक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। शिविर में ट्रैफिक एसीपी हेमन्त उपाध्याय व टी0आई0 राकेश कुमार आदि ने भी उपस्थितजनों को ट्रैफिक के नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी चै0 महेन्द्र सिंह फौजी खुर्जा जेवर बस आॅप्रेटर यूनियन के सचिव इस्तकार राव आदि कई लोगों ने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की वहीं दूसरी ओर आदर्श कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य रैनू भारती व प्रज्ञान स्कूल के प्रबन्ध हरीश शर्मा ने भी ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने की अपील दोहराई।