Aligarhग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडास्पोर्ट्स

आर0जे0 कालिज आफ फार्मेसी ने विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित कर मनाया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस

रायपुर/टप्पल अलीगढ़। हरियाणा पलवल स्टेट हाईवे के निकट टप्पल ब्लाॅक अन्तर्गत आने वाले रायपुर स्थित आर0जे0 कालिज आफ फार्मेसी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया गया और फार्मेसिस्ट का कोर्स पूर्ण करने के बाद देश व समाज की ईमानदारी से सेवा करने का वचन दिया गया।
आर0जे0 कालिज आफ फार्मेसी के संस्थापक प्रधान गिर्राज विधूड़ी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को कालिज आफ फार्मेसी परिसर में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और फार्मेसिस्ट का कोर्स कर रहे शिक्षारत विद्यार्थियों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी फार्मासिस्ट की शिक्षा हासिल कर देश व समाज की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा करेंगे। शपथ लेने के बाद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रजेंटेशन रंगोली प्रतियोगिता के अलावा डान्स व स्पीच जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में साजिया और अलीसवा ने प्रथम स्थान हासिल किया निशा व साक्षी ने द्वितीय तथा सानिया ज्योति व लक्षमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं डांस प्रतियोगिता में शारवी ने प्रथम ज्योति ने द्वितीय नितेश ने तृतीय स्थान हासिल किया माॅडल प्रतियोगिता में सचिन बैंसला ने प्रथम निशा व ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया स्पीच में सौरभ ने प्रथम सानिया द्वितीय व सचिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि (चीफ गैस्ट) डा0 लक्षमण सिंह एमओआईसी आर0जे0 हास्पीटल द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य से सम्बन्धित कुछ मुख्य जानकारी देकर सम्बोधित किया गया। आर0जे0 कालिज के संस्थापक श्री जगमाल सिंह व प्रबन्धक गिर्राज सिंह एवं नर्सिंग व लाॅ काॅलिज के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से बच्चों को विश्व फार्मेसी दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्था के प्रबन्धक गिर्राज सिंह जी द्वारा केक काटकर किया गया इस अवसर पर फार्मेसी के प्राचार्य डा0 अखील शर्मा व विभाग अध्यक्ष उमा शंकर व प्रशांत सारस्वत एवं प्रशांत चंदेल और इवेंट आॅर्गेनाइजर लवकुश शर्मा इवेंट कोर्डिनेटर सुखदेव सिंह नर्सिंग प्राचार्य आदित्य लाॅ काॅलिज विभाग अध्यक्ष मनोज शर्मा डारेक्टर कर्मवीर बैंसला और दिनेश व राकेश जेबा सिमरन वन्दना सरोज रोविन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। फार्मेसी के छात्र सचिन बैंसला देवेश सचिन कुमार सौरभ निशा एवं अन्य छात्रों का प्रतियोगिता में विशेष योगदान रहा।

 

Related Articles

Back to top button