मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर में धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव
जेवर/जहॉंगीरपुर। मैक्सविन पब्लिक जहांगीरपुर में सावन महोत्सव के उपलक्ष में हरियाली तीज पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया इस दौरान विद्यालय में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मेंहदी के अलावा महिलाओं के अनकों तरह के प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम का बच्चों द्वारा जमकर खूब लुत्फ उठाया गया।
मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर में सावन महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित हरियाली पर्व तीज कार्यक्रम के मौके पर जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी ने बताया कि यह पर्व प्रेम रस आस्था उमंग और सौन्दर्यता का प्रतीक माना जाता है इस पर्व के मौके पर महिलाऐं और बच्चे रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर खुशियां मनाते हैं महिलऐं अक्सर इस मौके पर हरे रंग के परिधान पहनती हैं जिससे इस त्यौहार को अलग तरह से मनाती हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी प्रधानाचार्य खानचन्द वर्मा प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा चरनसिंह नीरज राना के अलावा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप गौरव चौहान कृष्णा शर्मा प्रियंका शर्मा सुमन व पूनम करिशमा साधना नीरू रमा मनीषा शिवकुमार शर्मा मनोहर सिंह भावना लता प्रतिमा विनोद हरेन्द्र शर्मा और जितेन्द्र गोयल सहित समस्त स्टाफ ने काय्रक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।