वकीलों का हित सर्वोपरि: संजीव चौधरी एडवोकेट
जेवर। जेवर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव व आगामी सचिव पद के प्रबल दावेदार युवा अधिवक्ता संजीव चौधरी ने कहा कि जेवर बार एसोसिएशन के वकीलों का हित सर्वोपरि है तथा अधिवक्ताओं के हित में कार्य कराने व उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए वह हर समय तत्पर हैं।
बार एसोसिएशन जेवर के अधिवक्ताओं की एकता हेतु संघर्षरत रहने वाले संजीव चौधरी आगामी वर्ष बार एसोसिएशन के चुनावों में वकीलों की पहली पसंद बनकर उभर सकते हैं। उनका कहना है कि वकील हित नहीं, ंतो कोई हित नहीं। वह आगामी बार का चुनाव सिर्फ वकील हित के लिए ही लड़ेगे उन्होंने सदैव वकीलों के हित की लड़ाई लड़ी है। आगामी चुनाव में अधिवक्ता साथियों ने उन्हें जिताया और वह बार एसोसिएशन के सचिव बने तो वह सबसे पहले वकीलों के सुरक्षा बीमा योजना लाने में पहल करेंगे। उन्होंने जेवर बार एसोसिएशन के दिवंगत अधिवक्ता ठा0 विजय सिंह को अधिवक्ता कल्याण निधि से मिलने वाली अधिवक्ता सहायता राशि तीन साल बीत जाने पश्चात भी अभी तक नहीं दिए जाने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद पर अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को सहायता राशि दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।