ग्रेटर नोएडाजेवरनोएडाप्रशासन

चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर की सरकार द्वारा चलाये लगातार 156 घण्टे साफ-सफाई अभियान की शुरूआत

नगर पंचायत आफिश ईदगाह रोड़ जेवर खादर रोड़ सिकन्द्राबाद झाझर रोड़ स्थित टहनी वाली वगीची मेंन चैराहा एवं मंदिर और दरगाह शरीफ पर की सफाई

जेवर। शासन द्वारा देशभर में चलाये 156 घंटे लगातार सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमान पहलवान नारायण माहेश्वरी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में तैनात समस्त स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई उन्होंने स्वयं झाडू हाथ में लेकर नगर पंचायत कार्यालय की सफाई की शुरुआत कर नगर की विभिन्न सड़क मार्गों एवं धार्मिक स्थलों की सफाई कर नगर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
शासन स्तर से चलाये गए 156 घण्टे लगातार महासफाई अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष पहलवान नारायण माहेश्वरी द्वारा नगर के दरगाह शरीफ के मेंन गेट की साफ-सफाई कर श्री दुर्गे देवी मंदिर की सफाई स्वयं अपनी देखरेख में कराने के बाद सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी सरकार के विजन को सफल बनाने हेतु लगातार 156 घण्टे सफाई कर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ करें। उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं सफाई व्यवस्था में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके नेत्त्व में चलाये सफाई अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथों बैनर ले रखा था जिस पर पूज्य महात्मा गांधी जी के प्रेरणादयी स्वच्छता के मार्ग पर चलें और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर हमस ब मिलकर स्वच्छता के लिए श्रमदान करें एक दिन एक घण्टा एक साथ 25 सितम्बर को सुबह 8: 00 बजे से स्वच्छता के इस पावन उत्सव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छ उत्तर प्रदेश बनाने में अपना योगदान दें आदि स्लोगन लिखे थे। इस अवसर पर नगर पंचायत समस्त वार्ड सभासदों सहित नगर निकाय के समस्त सफाई कर्मी एवं नगर पंचायत के कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button