ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआर

मुख्यमंत्री महोदय दबंगों से मेरी जमीन बचा दो

जेवर। जेवर निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय विधायक व आला अधिकारियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजकर अपनी जमीन की सुरक्षा कराए जाने की मांग करते हुए उक्त दबंगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। नगर के मौहल्ला मल्लपाडा निवासी प्रवीन कुमार पुत्र भवानी शंकर ने स्थानीय विधायक धीरेन्द्र सिंह व पुलिस कमिश्नर आदि वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खुर्जा रोड़ स्थित जमीन की दबंग भूमाफियाओं से सुरक्षा कराये जाने की गुहार लगाई है। स्थानीय विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे पत्र में प्रवीन कुमार पुत्र भवानी शंकर ने कहा कि नगर के खुर्जा रोड़ जेवर बांगर स्थित भूमि सं0-787 रकबा 0.0810 हैक्टेयर है जोकि नगर के जनता इण्टर कालिज के निकट है जिस पर कुछ दबंग भूमाफिया किस्म के व्यक्ति कब्जा करना चाहते हैं। वह काफी कमजोर है आरोप है कि उक्त दबंग व्यक्तियों की जमीन खसरा सं0-786 रकबा 0.0820 भी पीड़ित की जमीन के पास ही है जोकि शिवशंकर पुत्र रेवती रमन अनीता पत्नी रामगोपाल के नाम से खतौनी में अंकित है। आरोप है कि उक्त दबंग व्यक्ति इसका फायदा उठाते हुए डरा धमका कर पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं पीड़ित काफी कमजोर है जमीन की सुरक्षा कराई जाये।

Related Articles

Back to top button