विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत वृक्षारोपण करने के उपरान्त किये कपड़ा बैग वितरित
जेवर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी व अधिशासी अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर विवेक कुमार भदौरिया द्वारा विभिन्न तरह के पेड़-पौधे लगाये गए और इस दौरान वृक्षारोपण किए जाने के पश्चात प्लास्टिक की पिन्नी के उपयोग से उत्पन्न होने वाले दुषप्रभाव से बचाव के उददेश्य से कपड़ा वैगों का वितरण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष प्लास्टिक उन्मूलन के तहत नगर पंचायत परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा कपड़ा वैग वितरण किए जाने के दौरान चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी व अधिशासी अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर विवेक कुमार भदौरिया ने नगर पंचायत कार्यालय में मौजूद नगर पंचायत कर्मियों एवं अन्य आगन्तुकों को संयुक्त रूप से शपथ दिलाई और वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जितना स्वच्छ जलवायु का वातावरण होगा उतना ही मानव का स्वास्थ्य ठीक रहेगा दूषित वातावरण में नागरिकों को सांस लेने में दिक्कतें होती हैं। न तो मनुष्य ठीक प्रकार से सांस ले-पाता है और न ही उसका शरीर स्वस्थ रह पाता है इसी लिए सभी को चाहिए कि हर एक व्यक्ति वृक्षारोण करने की आदत बनाये जितने धरती पर पौधे होगें उतना ही वातावरण स्वच्छ होगा जो मानव जीवन को शश्क्त एवं शक्तिशाली बनाने में मदद करेगा। इस दौरान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक की थैली एवं पिन्नी के उपयोग से मानव शरीर में उत्पन्न होने वाली घातक बीमारियों से बचाव के लिए कपड़ा बैग का वितरण कर प्लास्टिक थैली के उपयोग को बन्द करने की अपील की। इस मौके पर सभासद सुरेन्द्र सक्सैना कार्यालय लिपिक शिवकुमार सिंह दिनेश शर्मा उर्फ दिन्नू निर्माण लिपिक सुरेन्द्र रावत संजीव कुमार उमेश सैनी जाकिर अब्बासी कामरान अब्बासी वसीम मुल्लाजी श्रीमती सुशीला देवी राजेश कुमार सहित समस्त स्टाफ व अनेक लोग उपस्थित रहे।