ग्रेटर नोएडाजेवरनोएडा

सीएम साहब: भूमाफियाओं से मेरी रक्षा कीजिए

जहाॅंगीरपुर/जेवर। हाईटेक होते जेवर तहसील क्षेत्र के जहाॅंगीरपुर कस्बे में भूमाफियाओं के हौंसले बुलन्द हैं जहाॅं सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण कर उसे बकायदा क्रय विक्रय का खेल दर्शाकर करोडों अरबों के न्यारे-ब्यारे किए जा रहे हैं जिला एवं तहसील के प्रशासनिक अधिकारी शिकायत किए जाने के बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही करने की बजाय शिकायतकर्ता समाजसेवी की रक्षा के लिए भी कोई उपाय नहीं करते ताजा घटनाक्रम के चलते जहाॅंगीरपुर निवासी मौ0 फुरकान कुरैशी उर्फ एम0एफ0 कुरैशी जो कि पूर्व में राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव पर विन्ह पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े तथा नगर पंचायत जहाॅंगीरपुर से भूतपूर्व सभासद रहे इस समाजसेवी को अपनी जानमाल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि जहांगीरपुर स्थित खसरा नम्बर 240 जोकि नवीन परती सरकारी नम्बर है कि किसी समाजसेवी ने क्रय विक्रय कर रहे भूमाफियाओं की शिकायत की थी जिसकी जानकारी लेने पर उन्हें क्रय विक्रय कर रहे लोगों मे से एक नामजद बदमाश जिसपर जनपद बुलन्दशहर अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर के अलावा अन्य प्रदेशों में भी मुकदमे दर्ज हैं ने उन्हें भुगत लेने की धमकी दी है। जिसकी तहरीर उन्होंने एसीपी चतुर्थ सार्थक सेंगर को देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है उन्होंन यह भी बताया कि सरकारी नम्बर 240 का रकबा करीब 0.1050 हैक्टेयर का है पर पूरी तरह से उसे अवैध अतिक्रमण कर कब्जा रखा हे वह सरकारी भूमि को चिन्हित कर खाली कराना चाहते हैंे लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी कोई ठोस प्रभावी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है जिससे उनकी जानमाल का खतरा बना हुआ है।
बताते चलें कि पूर्व में मौ0 फुरकान कुरैशी उर्फ एम0एफ0 कुरैशी पत्रकार ने इससे पूर्व नगर पंचायत जहाॅंगीरपुर के सामने स्थित सड़क पार नगर पंचायत कार्यालय के पास भूमि नं0-537 पर जिसकी कीमत करोडों रूप्ये की आंकी जाती है पर भी शिकायत करने के बावजूद भी तहसील प्रशासन ने मौन रवईया अपना रखा है आज तक इस नगर पंचायत भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा जहाॅंगीरपुर के कब्रिस्तानों को बेचकर भूमाफियाओं ने अवैध मकान दुकान इत्यादि खड़े करा दिए हैं। और जल स्रोत भूमि पोखर तालाब नाले आदि की भूमि पर भी जो कि जहांगीरपुर झाझर रोड़ नगलिया रोड़ हसनपुर रोड़ के खाली पड़े रकबे पर पूर्ण रूप से भूमाफियाओं ने आबादी बना डाली है। मौ0 फुरकान कुरैशी उर्फ एफ0एम0 कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उडाते हुए यहां भूमाफिया खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। यहां ईदगाह के आस-पास कब्रिस्तान चकरोड़ पोखर सरकारी भूमि को भूमाफियाओं ने अवैध खनन कर अन्य किसानों की जमीन लेकर मिटटी डलवाकर भराव कर अवैध प्लाॅटिंग का खेल खेला जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र भेजकर जहांगीरपुर की सरकारी भूमियों को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराकर भूमायिाओं के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए अपनी जानमाल की रक्षा करने व पुलिस सुरक्षा दिलाने की मांग की है।
जेल भेजे गए फर्जी आईपीएस के कारनामों को लेकर कस्बेवासी हैरान

Related Articles

Back to top button