आल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया 67वॉं स्थापना दिवस
मथुरा। (जेवर न्यूज़) आल इण्डिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय पर पार्टी का 67वां स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक राय हो कहा कि एआइएमआइ पार्टी महबूब ए मिल्लत कौमी सरवराह व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब असदउददीन ओैबेसी साहब की कयादत में सम्पूर्ण देश में गरीबों एवं मजलूमों की दबी आवाज को उठाने का कार्य कर रही है।
मथुरा महानगर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के 67वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला मुख्य महासचिव जुल्फिकार अली ने कहा कि महबूब ए मिल्लत एआइएमआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब असददुददीन औबेसी साहब बिना किसी भेदभाव के देश हित में देश के गरीब मजदूर बेबस लाचारों और मजलूमों की आवाज उठाते हैं। इसी लिए ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन पार्टी को मजलूमों की पार्टी व मजलूमों की आवाज कहा जाता है वह देश के कंस्ट्यूटूशन संविधान के दायरे की बात करते हैं तथा संविधान ने दिए अधिकारों की बात करते हैं। स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के मथुरा जिलाध्यक्ष मुस्तकीम कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हक की आवाज को लाख प्रोपकण्डा कर दबाने की कोशिसे की जाती हैं मगर हक और इंसाफ की बात एक दिन बालातर होकर ही रहती है। उन्होंने गरीबों मजदूरों व किसानों से ऑल इण्डिया मजिलस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन पार्टी को मजबूत करने की अपील की। स्थापना दिवस समारोह में जिला मुख्य महासचिव जुल्फिकार अली महानगर अध्यक्ष जाहिद मास्टर पूर्व जिला अध्यक्ष वकार अहमद व आरिफ आदि सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।