भाकियू एकता के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के सामने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर किसान समस्याएं उठाते हुए की कर्मचारियों के रवईये मंे सुधार किए जाने की मांग
जेवर। (जेवर न्यूज़) भारतीय किसान यूनियन एकता के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय में बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की मांग उठाई वार्ता में किसान नेताओं ने अधिकारियों के सामने इस भीषण गर्मी में भी फुके विद्युत ट्रांसफार्मरों को देरी से बदलने बिल जमा होने के बाद भी कनेक्सन काटने फाल्ट को ठीक करने में देरी करने तथा कन्जूमरों से अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामों में लगे स्थानीय कर्मचारियों को हटाने की मांग की उठाई।
एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अभय कुमार सिंह के सामने बिजली की समस्याओं व विभागीय अधिकारियों के रवईये को लेकर हुई वार्ता में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं उनके संगठन के कार्यकर्ताओं का फोन नहीं उठाने की शिकायतें मिल रही हैं। अगर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का रवईया नहीं सुधरा तो उनका संगठन बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगा बिजली विभाग के कर्मचारी लोगों से सभ्यता से पेश आयें अन्यथा इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा पुरानी जर्जर लाइनें लोगों के लिए खतरा बनी हैं उन्हें जल्द बदलवाया जाये जिन किसानों के कनेक्शन करा दिए गए हैं उनके मीटर नहीं लगे हैं मीटर लगाये जायें। मीटर रीडर बिल निकालने में लेट-सेट होकर गड़बड़ी करते है बिल नहीं निकालते बिल निकालने का समय स्वनिश्चित कर समय से बिल निकलवाये जायें। विद्युत में समस्या आने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के पास उपभोक्ता व किसान फोन लगाते हैं तो किसी का फोन रिसीव नहीं किया जाता जो ठीक नहीं है फोन उठायें और लोगों की समस्या का निदान करें। किसानों के साथ में धोखा किया जा रहा है किसान अपना बिल जमा करने जाते हैं तो उनसे बिल के पैसे लेकर अन्य किसी और के खाते में जमा कर दिया जाता है अब तक जितने किसानों एवं उपभोक्ताओं के साथ ऐसा किया गया है या तो उनके बिल जमा हो जायें या उनके पैसे वापसय दिलवाये जायें। बिल ज्यादा होने पर किसान व उपभोक्ताओं को बिना सूचना दिए कनेक्शन काटकर एफआईआर करवा दी जाती है जो ठीक नहीं है अगर ऐसा किया जाना बन्द नहीं किया तो भारतीय किसान यूनियन एकता बर्दाश्त नहीं करेगी। बिद्युत पोल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर जो किसान कनेक्शन लेना चाहते हैं उनका कनेक्शन किया जाये। किसी गाॅंव की लाईन खराब हो जाती है तो लाईनमेंन ठीक करने के पैसे मांगते हैं बिना पैसे कई-कई दिन तक लाईन ठीक नहीं की जाती उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो ठीक नहीं है। एक ओर प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है दूसरी ओर बिजली की कटौती की जा रही है गर्मी को देखते हुए बिजली में कटौती नहीं की जाये बल्कि बिजली आपूर्ति का टाईम बढ़ाकर 24 घण्टे किया जाये। जिन कस्बों गाॅंवों पोल खम्बों की आवश्यकता है उन गांव कस्बों में पोल खम्बे लगवाये जायें। और गाॅंवों में फुके ट्रांसफर्मरों को बदलने में चार पांच दिन लगा देते हैं ऐसी गर्मी में लोगों को दिक्कत होती है गर्मी के चलते फुके ट्राॅसफार्मर को बदलने में जल्दी की जाये। वार्ता में मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा0 धर्मसिंह जिला अध्यक्ष ठा0 महेश सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता जीवन सिंह मीडिया प्रभारी डा0 अमित गुप्ता नगर अध्यक्ष वकील पहलवान उपाध्यक्ष शौकीन पहलवान सईद अल्वी सहित काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।