दिल्ली सरकार ने डा0 शेख़ को सम्मानित किया बैस्ट सैक्सोलोजिस्ट अवार्ड से नवाजा
नई दिल्ली। (अमान उल्लाह) दिल्ली स्थित सचिवालय में दिल्ली सरकार एवं पिछड़ा वर्ग आयोग द्धारा विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित करने के मददेनज़र एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह दिल्ली सरकार भारत मंच और एमएसएमई द्वारा मिलकर आयोजित किया गया। इस दौरान देश के ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो विभिन्न क्षेत्रों में रहकर समाज की सेवा कर रहे हंै और साथ ही वर्षों से समाज कल्याण के कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर भारत के जाने माने आयुर्वेदाचार्य और यौन रोग चिकित्सक डॉ0 शेख़ को बेस्ट ऑफ द ईयर इन सेक्सोलॉजिस्ट 2023 का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्रीराम निवास गोयल स्पीकर दिल्ली विधान सभा और जगदीश यादव पिछड़ा वर्ग आयोग कमीशन चेयरमैन दिल्ली सरकार के कर कमलों के द्वारा फूल माला पटका पहनाकर र्सिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को लेने के लिए डाक्टर शेख साहब की जगह उन के बेटे डाक्टर नाज़िम शेख ने अवार्ड को लिया, डा0 नाज़िम ने दिल्ली सरकार और सभी आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। और दिल्ली सरकार ने इस अवार्ड के लिए डा0 शेख़ साहब का नाम सम्मानित होने वाले लोगों में शामिल किया जाने पर डॉ0 नाजिम ने कहा कि डा0 शेख़ साहब ने आयुर्वेद के विकास में अहम योगदान दिया है इस योगदान के लिए उन्हें 50 से ज्यादा अवार्ड मिले हैं उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही होती है कि रोगियांे को सस्ती आयुर्वेद चिकित्सा मिलती रहे उन्हों पुनः दिल्ली सरकार और तमाम आयोजकांे का धन्यवाद किया।