ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

देव पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया 79वाॅं स्वतन्त्रता दिवस

 

देव पब्लिक स्कूल मंगरौली पर 79वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरान्त स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए देशभक्ति के गीत गाते हुए विभिन्न तरह से अपनी कला का प्रदर्शन कर अपने करतवों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर तालियां बजाने को विवश कर दिया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण एवं संास्कृतिक कार्यक्रमों के बीच स्कूल के प्रबन्धक विजय कुमार शर्मा जी और कार्यक्रम को संचालित कर रहीं ईशा अत्री हेमलता शर्मा व केपी अत्री व मधु शर्मा आदि संचालकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जमकर खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक विजय कुमार शर्मा स्कूल में शिक्षारत सभी छात्र-छात्राओं से दिल लगाकर शिक्षा गृहण करने तथा प्रतिभा को निखारने की अपील की। वहीं अपने अध्यक्षयी सम्बोधन में एम0पी0 सिंह0 तालान एवं संजय शर्मा व डा0 अतुल शर्मा शिक्षारत छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि विद्यालय पूरी तरह से शिक्षा को मैच्योर करने के निरन्तर प्रयास कर रहा है अति शीघ्र स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा आरम्भ की जाने वाली है सभी बच्चे अपनी शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षा गृहण करने में मन लगायें। ध्वजारोहण कार्यक्रम को एडवोकेट धर्मपाल सिंह तालान मा0 जयपाल सिंह तालान मा0 बनवारी लाल शर्मा आदि ने सम्बोधित किया कार्यक्रम में अनिल शर्मा एडमिनेस्ट्रेशन प्रधानाचार्या श्रीमती निधि शर्मा विकास शर्मा रोहताश शर्मा राधेश्याम शर्मा रामवीर सिंह सुनील शर्मा विजय पाल मनीष रिंकू रवि कपिल बच्चू सिंह आदि सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा, कार्यक्रम में विष्णुदत्त शर्मा मा0 सुभाष आदि सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button