ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

देव पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव

जेवर। देव पब्लिक स्कूल मंगरौली पर भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर धूम-धाम से मनाया गया जन्माष्ठमी महोत्सव। जन्माष्ठमी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक विजय शर्मा व एम0पी0 सिंह तालान द्वारा भगवान श्रीकृृष्ण की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वालित कर किया तदपश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री राधा कृष्ण एवं भगवान श्रीकृष्ण भक्ती पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस दौरान कोई बना राधा तो कोई बना कृष्ण।
चौरोली रोड़ मंगरौली स्थित देव पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर आयोजित जन्माष्ठमी महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य एम0पी0 सिंह तालान ने भगवान श्रीकृष्ण जी जीवन लीला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के आठवे अवतार हैं इनका जन्म कृष्ण अष्ठमी के दिन हुआ था भगवान श्रीकृष्ण ने इस धरती से अनेकों राक्षसों का वध कर धरती को पवित्र किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से भगवान श्रीकृष्ण जी द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलकर धर्म का अनुसरण करने का उपदेश दिया। और छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव में प्रस्तुत किए शानदार नृत्य एवं बाल कृष्ण की लीलाओं की जमकर सराहना करते हुए कार्यक्रम को संचालित कर रही हेमा मेडम द्वारा ढ़ोलक पर लगाई धुन की थाप को खूब सराहा और उनसे इसी तरह स्कूल की सेवा में योगदान दिए जाने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य निधि शर्मा व संजय शर्मा अनिल शर्मा सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button