चर्चा-ए-आम: विधायक व पूर्व चेयरमेंन ने किया भाईयों में चल रहे पुराने विवाद का निपटारा
जेवर। उत्तर प्रदेश के हाईटेक जनपद की हाईटेक होती तहसील जेवर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले थाना रबुपुरा के गॉंव तिरथली निवासी भाईयों में काफी लम्बे समय से विवाद चला आ रहा था जो बृहस्पतिवार को जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह व उनके भाई रबूपुरा के पूर्व चेयरमेंन बड़ी शखशियतों ने मिलकर भाई-भाईयों में सुलह करा दी जो अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है। जिससे सम्पूर्ण तिरथली गॉंव में खुशी का माहौल बना है यहां हर एक की जुबान पर बस एक ही बात रश्क कर रही है कि दोनों भाईयों में सुलह समझौता करा कर एक परिवार में फूट की दरार को पाटने का काम किया है।
बता दें कि जेवर तहसील अन्तर्गत आने वाले कस्बा रबूपुरा थाने के गॉव तिरथली के प्रधान शाहिद मंजूर व उनके भाई मन्सूर में किसी पारिवारिक बात को लेकर काफी लम्बे समय से वाद-विवाद चला आ रहा था जिसमें एक वक्त ऐसा भी आया कि दोनों भाई एक दूसरे के सामने ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़े मगर उक्त चुनाव में बड़े भाई शाहिद मन्जूर ने छोटे भाई मन्सूर को पराजित कर प्रधानी का चुनाव जीता था। आज उसी विवाद को हरदिल अज़ीज जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह और उनके भाई पूर्व चेयरमेंन रबूपुरा ने दोनों भाईयों के बीच लम्बे समय से चले आ रहे पुराने विवाद को बैठकर हल कराते हुए भाईयों में सुलह करा दी तथा भाई-भाईयों में पड़ी फूट की दरार को पाटने का महान कार्य कर दिखाया। विधायक व उनके भाई पूर्व चेयरमेंन की यह कार्यशैली लोगों के बीच चर्चा का विषय तो बनी ही है वहीं ग्रामीणों के चेहरे पर इस बात कीं खुशी साफ झलक रही है और गांव के हर एक व्यक्ति द्वारा विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह व उनके भाई ठा0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह के इस कार्य की खूब सराहना की जा रही है।