ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

अली अहमदपुर उर्फ गढ़ी में एक लैब कलेक्शन सेंटर द्वारा लगाया जांच शिविर

जेवर/जहॉंगीरपुर। क्षेत्रार्न्तगत आने वाले गांव अली अहमदपुर उर्फ गढ़ी में एक लैब कलेक्शन सेंटर जहांगीरपुर द्वारा जॉंच कैंप लगाया गया कैम्प मंे कुछ टेस्ट फ्री किये गए तथा अन्य टेस्टों पर भी ग्रामवासियों को डिस्काउंट दिया गया। उक्त जांच शिविर ग्राम प्रधान अतिश के सौजन्य से लगाया गया जांच कैंप मंे जांच करने आए लैब टैक्नीशियन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान काफी संख्या में लोगों की फ्री जांच की गई। शिविर में आए पैथकाइंड कंपनी के मैनेजर ललित कुमार व केशव अग्रवाल कलेक्शन सेंटर के ओनर द्वारा बताया कि वह इस तरह ही गांव-गांव जाकर लोगों को सेवा देते रहेंगे जिससे लोगों को सही व उचित रेट में सही टेस्ट रिपोर्ट हर समय उपलब्ध रहेगी। गांव में लगे जांच शिविर में जगदीश राजेश गौतम सहित अनेक लोगों ने जांच कराई जांच कराने हेतु सैंपल कराने के लिए आये लोगों को गैस ऑफ़ फ़ास्ट की दवायें निःशुल्क बाटी गई शिविर में आए गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button