मथुरा में सीसीटीवी की नजर में होंगे ड्राइविंग टेस्ट सेंसर बतायेगा फेल-पास
शासन ने मारूति कम्पनी को दिया वृंदावन के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के ऑटोमेशन सिस्टम का जिम्मा
वृंदावन (मथुरा)। महफूज अली। सरकार ने मथुरा में भी अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वाले टेस्ट में सेंसर और कैमरे सेल पास करेंगे इसके लिए मारुति कंपनी ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए सीसीटीवी और सेंसर लगाकर आधुनिक ट्रैक तैयार किया है। आरआई. नरेश कुमार ने बताया कि, मारुति कंपनी ने विभाग को सौप दिया है। मई माह में ड्राइविंग टेस्ट सीसीटीवी की नजर में होंगे जिसको टेस्ट रिपोर्ट कंप्यूटर बताया शासन ने वृंदावन के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के ऑटोमेशन सिस्टम का जिम्मा मारुति कंपनी को दिया था एमओयू साइन होने के बाद कंपनी द्वारा मथुरा मार्ग स्थित डीटी में पहले से बने ड्राइविंग टेस्ट के लिए 8 आकर के ट्रैक को दुरुस्त करने के साथ ही सेंसर लगाए गए हैं इसके अलावा सीसीटीवी टावर सिंगल संकेत तक बोर्ड लगाए हैं सेंसर और सीसीटीवी कैमरे से टेस्ट रिपोर्ट डीटी में बनाई गई कंट्रोल रूम को भेजेगा जिससे आवेदक के टेस्ट का परिणाम सामने आएगा मारुति कंपनी द्वारा ट्रैक ऑटोमेटिक मिशन का कार्य पूरा कर लिया गया है इससे पहले डीटी के कर्मचारियों को इस ऑटोमेशन सिस्टम के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है। इस बारे मे जानकारी देते हुए आरआई नरेश कुमार ने बताया कि मारुति कंपनी का ऑटोमेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है अब कंप्यूटराइज टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा।