शपथग्रहण समारोह में छाया अलग न्यायालय स्थापना का मामला, जिला जज जाते-जाते भर गए अधिवक्ताओं में जोश
जेवर। ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट। जेवर बार एसोसिएशन के शपथग्रहण समारोह में आए जनपद न्यायधीश अवनीश सक्सैना जी अधिवक्ताओं में यह कहकर जोश भर गए कि मैं आज से जेवर बार एसोसिएशन का 30-40 वर्षों का आगामी भविष्य देख रहा हूॅं उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यहां तीन नहीं छः नहीं वल्कि नौ अलग अलग कोर्ट स्थापित हो सकती हैं। उन्होंने मंच से निवर्तमान अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट व उनकी टीम के द्वारा अधिवक्ता व बार हित में किए गए कार्यों व प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब तक आप अपनी समस्याएं पटल पर नहीं रखोगे तो उनका निराकरण नहीं हो सकता उन्होंने अधिवक्ताओं को बताया कि एक दिन प्रशासनिक जज (ए0जे0) पंकज भाटिया जी का उनके पास फोन आया कि जेवर चलना है तो मैं उनके साथ जेवर वाह्य न्यायालय कोर्ट आया और हम दोनों ने ही वहां व्यापक कठिनाईयां देखीं कि यहां अधिवक्ता किस कठिनाई के साथ विधिक कार्य करते होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर जेवर में तीन कोर्ट एसीजीएम एडीजे सीनियर डिवीजन कोर्ट स्थापित कराये जाने की मांग उठाते रहे हैं। जिस पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है उन्होंने हाईकोर्ट में भी जेवर न्यायालय को यमुना एक्सप्रेस-वे पर भूमि चिन्हित कर न्यायालय भवन निर्माण की मंशा को भी इशारे-इशारे में बता दिया।
अधिवक्ता हित में कार्य किए जाने से जाने-जाने वाले जनपद न्यायधीश अवनीश सक्सैना के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने 15 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में कार्य भी किया है वह अधिवक्ताओं के दुख दर्द व समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। मंच पर मौजूद बार काउंसिल चेयरमेंन शिवकिशोर गौड़ ने भी जनपद न्यायधीश के कार्यों की काफी प्रशंसा की तो वहीं नोएडा बार एसोसिएशन से आए नवनियुक्त बार अध्यक्ष उमेश भाटी एडवोकेट ने निवर्तमान अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर द्वारा अधिवक्ता हित में किए गए कार्यों को जमकर सराहाया और कहा कि जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के हित के लिए वह तन मन धन के साथ खड़े हैं। उधर जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता पूरी तरह से उत्साहित दिख रहे हैं।
बताते चलें कि जेवर बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर अपने साथ पूर्व सचिवों संजीव चैधरी एडवोकेट एवं पवन अत्री एडवोकेट के अलावा निवर्तमान संयुक्त सचिव ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारियों व जिला जज महोदय से जेवर बार अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर पूरे वर्ष भाग दौड़ कर कार्यों को अंजाम देते रहे हैं। बकौल ठा0 अनिल छौंकर की वह इस वर्ष बै्रक के बाद अगली बार जीत का सिक्सर लगाकर अधिवक्ताओं के लिए समर्पित रहेंगे। उधर जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े कददावर अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर ने कहा कि जेवर विश्व मानचित्र के पटल पर अंकित है हाईकोर्ट बैंच की स्थापना जेवर में ही होनी चाहिए। जेवर न्यायलय को यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट स्थानान्तरित किए जाने की खबर को लेकर वह गद-गद नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय जेवर विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह के साथ आवश्यकता पड़ने पर अधिवक्ताओं के हित के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी वार्ता करेगें।