ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

टप्पल में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-अजहा का पर्व

टप्पल। कस्बा टप्पल अलीगढ़ जेवर व पलवल फरीदाबाद नेशनल हाईवे से सटी ईदगाह पर शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद-उल-अजहा का पर्व हर्षाेल्लाह एवं बहुत ही सोहार्द से मनाया गया। इस दौरान प्रातः 8: 00 आठ बजे जामा मस्जिद के शाही इमाम असगर अली द्वारा ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई गई।
ईदगाह पर ईद-उल-अजहा की नमाज़ पढ़ने के लिए कस्बा टप्पल सहित आसपास के गांवों से हजारों की तादाद में गामीणों ने शांतिपूर्वक ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और देश एवं प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ की। इस मौके पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराने से पूर्व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कुरबानी जैसी अहम इबादत से सम्बन्धित जानकारी देते हुए टप्पल जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना असगर अली ने कहा कि ईद-उल-अजहा के मौके पर तीन दिनों में अल्लाह के नजदीक कुरबानी से बड़ा कोई अमल काबिल-ए-कबूल नहीं है। उन्होंने इन तीन दिनों में कुरबानी करने की अपील करते हुए कहा कि इंसानों द्वारा अल्लाह के नाम पर जानवर की करना काफी पसन्द है। ईद-उल-अजहा की नमाज़ व खुतबा पढ़े जाने के बाद ईदगाह इंतजामिया कमेटी के साबिर शाह रहीस खा नेताजी दिलशाद अली खां पत्रकार फाई कबाडी इस्लाम सैफी यासीन सलमानी मेहराज कुरैशी आबिद कुरैशी नजरू कुरैशी रहीस सैफी आदि द्वारा ईदगाह पर नमाज़ पढ़ने आए नमाजियों की व्यवस्था को संभाला और प्रशासनिक स्तर पर शांति व्यवस्था हेतु सुरक्षा व्यवस्था कमान संभाल रहे थाना प्रभारी टप्पल अरुण कुमार बालियान हमराह फोर्स के साथ-साथ टप्पल हल्का लेखपाल विनोद कुमार सहयोगी रामवीर सिंह व एल0आईयू0 उपनिरीक्षक महाराज सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर हिन्दू समाज से ईदगाह पर आए चौधरी योगेंद्र सिंह फौजी चौधरी ललित कुमार पूर्व प्रधान प्रवीन पांचाल पूर्व प्रधान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद शर्मा उमेश कुमार एड0 पंकज कुमार आदि ने लोगों से गले मिलकर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी।

Related Articles

Back to top button