ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरदुर्घटनानोएडा

सर्विस करते समय लगी आग से स्कूटी स्वाहा लोगों में मचा हड़कम्प

मथुरा। (जेवर न्यूज़) महफूज अली। मथुरा वृन्दावन रोड़ स्थित पागल बाबा के मन्दिर के निकट उस समय हड़कम्प मच गया जबकि चलते हुए बन्द हो गई स्कूटी के मालिक ने उसे मैकेनिक की सॉप पर सर्विस कराने के लिए खड़ा कर दिया और सर्विस करते समय उसमें जबरदस्त आग लग गई जिसकी सूचना वहां खड़े लोगों ने स्थानीय पुलिस व अग्निशमन के अधिकारियों को दे दी आनन फानन में सूचना पर पहुॅंचे अग्निशमन के कर्मचारियों ने उस पर काबू पा लिया जिससे अनहोनी घटना होने से बाल-बाल बच गई।
मथुरा वृन्दावन रोड़ स्थित पागल बाबा के मन्दिर निकट गॉंव पानीगॉंव निवासी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि वह अपनी स्कूटी द्वारा किसी कार्य से वृन्दावन आए थे जैसे ही वह पागल बाबा के मन्दिर के निकट पहुॅंचे अचानक स्कूटी बन्द हो गई तो वह उसको ठीक कराने के लिए मैकेनिक की दुकान पर लाए मैकेनिक ने स्कूटी का कार्वेटर खोला उसकी पैट्रोल से धुलाई कर लगा रहा था कि अचानक शॉर्ट सर्किट सा हुआ तथा चिंगारी उठी और स्कूटी में भयंकर आग लग गई आग को बुझाने का काफी प्रयास किया मगर देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया आग बुझती नहीं देख लोगों ने स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी सूचना के बाद मौके पर पहुॅंची अग्निशमन विभाग व पुलिस टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया जिससे कोई भी अनहोनी घटना नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button