ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में रोजगार मेला हुआ संपन्न

आयोजित रोजगार मेले में 317 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग, 186 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जेवर/गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतमबुद्धनगर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में रोजगार मेला संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी उपस्थित रहे।
जिला कौशल विकास प्रबंधक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर की 11 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर 317 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने के लिए उपस्थित हुए जिनमें से 186 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार भाटी ने चयनित अभ्यर्थियों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में होने वाले रोजगार मेले में पुनः उपस्थिति होने के लिए आमंत्रित किया। रोजगार मेले की संपूर्ण व्यवस्था उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक संदीप कुमार एवं आईटीआई जेवर के समस्त कर्मचारियों के द्वारा संपन्न करायी गयी।

Related Articles

Back to top button