फैज ए आम पब्लिक स्कूल में पोजिशन लाने व फुल अटेंण्डेंस वाले छात्रों को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया
बच्चों की हौंसला अफ्जाई के लिए नवाजा गया इनामात से: मौहम्मद शाहिद
जेवर। नगर के मौहल्ला काज़ीवाड़ा स्थित फैज-ए-आम पब्लिक स्कूल में शिक्षारत छात्र-छात्राओं को रिजल्ट दिए गए। इस दौरान स्कूल प्रशासन द्वारा पोजिशन हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। साथ ही क्लासों में फुल टाइम आने वाले तथा पर्याप्त (पूरी) हाजरी दर्ज कराने वाले छात्रों को भी इनाम से नवाजा गया। और अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें इनकों तैयार कर समय पर स्कूल भेंजें।
शनिवार को नगर के मौहल्ला काजीवाड़ा स्थित फैजे-आम पब्लिक स्कूल द्वारा शिक्षारत छात्र छात्राओं को रिजल्ट वितरण किए गए इस दौरान पोजिशन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया तथा इनामात से नवाजा गया। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक मौहम्मद शाहिद सैफी ने स्कूल आये अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के साथ मेहनत करें आज के दौर में बच्चों को पढ़ाने में मेंहनत और पैसा दोनों खर्च होते हैं बच्चे को अगर शिक्षित बनाना है तो पैसे के साथ-साथ मेहनत भी करनी होगी अन्यथा बच्चा शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि अभिभावकगण अपने बच्चों को ठीक समय पर तैयार कर स्कूल भेजें बिना शिक्षा के बच्चे का भविष्य अंधकारमय है। इस दौरान स्कूल के कक्षा 5 के छात्र अन्ह, कक्षा 4 की अलीशा कक्षा 3 के कबीर व कक्षा 2 की फातमा कक्षा एक के इब्राहीम यूकेजी की सुबहाना एलकेजी के हमज़ा एनसी की अक्सा ने अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम पोजिशन हासिल की वहीं कक्षा 5 के अलफैफ कक्षा 4 की जोया कक्षा 3 की मरयम कक्षा 2 की जेबा कक्षा 01 की इफरा यूकेजी के समद एलकेजी की इंशा एनसी के हुजैफा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और इनके अलावा कक्षा 5 की महक व कक्षा 4 की इनाया कक्षा 3 के हसन कक्षा दो की हुरैन कक्षा एक की जोया एवं यूकेजी की जिकरा एलकेजी के मौहम्मद उमर व एनसी की अदीबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिनको स्कूल प्रशासन द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया। इसके अलावा स्कूल में सबसे ज्यादा हाजिर होकर अटेंडेंस लगवाने वाले छात्रों को भी इनामात से नवाजा गया। जिनमें कक्षा 5 के अब्दुल करीम 221 दिन कक्षा 4 के जीशान 215 दिन कक्षा तीन के हसन 239 दिन कक्षा दो की रमजा 231 दिन कक्षा एक के हमजा तैयब 225 दिन एवं यूकेजी के अबुबकर सिददीकी 230 दिन एलकेजी की फातिमा शाहिद 226 दिन एनसी की जोया असलम स्कूल में ठीेक समय पर आये और अपनी अपनी हाजिरी दर्ज कराई जिन्हें भी स्कूल प्रबन्ध समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य आईशा सैफी रहीस अब्बासी व अलीशा खॉंन गुलिस्ता सैफी अफसाना चॉंदनी तौशीफा रिम्शा आदि अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वरिष्ट पत्रकार इनामुल हक फारूकी व मौलाना मुजाहिद खॉंन इमरान मुस्तकीम राशिद अंसार अन्संारी अदीम तनवीर आरिफ इसराईल नज़मा अलीमुददीन पेंन्टर आदि सहित अनेक अभिभावकगण मौजूद रहे।