बिजली केबिलों के मकड़ जाल में हुई स्पार्किंग से किसान नेता का पौत्र घायल
बिजली विभाग के अधिकारियों पर खम्बा नहीं लगवाने का आरोप
जेवर। किसान नेता के मकान से सट कर फैल रहे बिजली की केबिलों के मकड़ जाल में टचिंग होने की वजह से हुई स्पार्किंग की जद में आने से किसान नेता का तीन वर्षीय पौत्र घायल हो गया आनन फानन में जिसको इलाज के लिए जेवर के टप्पल रोड़ स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि किसान नेता के बड़े भाई भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश संगठन मंत्री डा0 जगमोहन शर्मा ने घर की छजली पर लगी ग्रिल से सट कर फैल रहे केबिलों के जाल को हटाने हेतु पिछले दिनों गली में एक पोल खम्बा लगाने की मांग से सम्बन्धित बिद्युत विभाग के अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र दिया था।
भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश संगठन मंत्री डा0 जगमोहन शर्मा ने बताया कि उन्होंने घर की छजली की ग्रिल से सट कर गुजर रही केबिलों के मकड़जाल व उनके आपसमें टचिंग होने से निकलने वाली चिंगारियों से हादसा होने की आशंका को लेकर 16 सितम्बर को एसडीओ विद्युत विभाग जेवर को गली में एक खम्बा लगवाने हेतु एक प्रार्थना पत्र दिया था और कई बार फोन से गली में खम्बा लगवाने की मांग की थी बिजली विभाग के एसडीओ महोदय ने उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। कल करीब चार बजे उनके छोटे भाई भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा उर्फ बाबा का तीन वर्षीय पोता बिजली की चपेट में आ गया और घायल हो गया जिसका कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। बडा हादसा होने से बचा है बिजली विभाग अभी भी लापरवाही बरत रहा है गली में खम्बा नहीं लगाया जा रहा है। वह चेतावने देते हैं अगर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जल्दी ही गली में खम्बा लगाकर फैल रहे केबिलों के मकड़जाल को नहीं हटाया तो उनका संगठन व छोटे भाई सत्यप्रकाश उर्फ बाबा का संगठन संयुक्त रूप से इकटठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ आन्दोलन करेगा। उक्त मामले में बिजली विभाग के टाउन एसडीओ से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो सकी उनका नम्बर व्यस्त बता रहा था।