खाजपुर शिव मन्दिर पर आयोजित महापंचायत में गरजे किसान 14 गाॅंवों के किसानों ने किया विस्थापना का जमकर विरोध
जेवर। गांव खाजपुर के शिव मन्दिर पर विस्थापना के विरोध को लेकर आयोजित किसान महापंचायत में आए चैदह गांवों के किसानों ने एक सुर में कहा कि वह एयरपोर्ट के नाम पर किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के पूरी तरह खिलाफ हैं गांव विस्थापित कर प्राधिकरण द्वारा किसानों को पूरी तरह से बर्बाद किए जाने का कार्य किया जा रहा है किसान प्राधिकरण की इस चाल को पूरा नहीं होने देंगे।
गांव खाजपुर के शिव मन्दिर पर विस्थापना के विरोध में आयोजित महांपचायत में चैदह गाॅंवों से आए किसानों ने एक राय होकर कहा कि वह किसी भी कीमत प्राधिकरण को न तो जमीन देंगे और न गांव देंगे उन्होंने कहा वह अपनी जमीनंे देकर बे-घर होने को तैयार नहीं है। महापंचायत को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ किसान नेता समयवीर सिंह फौजी ने कहा एयरपोर्ट के लिए जितनी जमीन सरकार को चाहिए थी वह उतनी जमीन ले चुकी है वह और अधिक जमीन लेकर पूॅजीपतियों को देना चाहती है ग्रामीण एवं किसानों को बेघर करना चाहती है जिसका चैदह गांवों के ग्रामीण किसान पूरी तरह से बहिस्कार करते हैं वह अब सरकारी नुमाइन्दों के चुगंल में आकर किसी भी कीमत पर न तो जमीन देंगे और न ही गाॅंव देंगे उन्होंने चैदह गाॅंवों के किसानों ग्रामीणों से अपील की कि वह किसी के बहकावे में आकर अधिग्रहण के लिए जमीन देने की सहमती नहीं दें अन्यथा उन्हें जीवन भर पश्चताना पडेगा फिर उनके हाथ में कुछ नहीं रहेगा। उन्होंने सभी ग्रामों के किसानों से एकजुट होकर कानूनी पहलूओं से भी लड़ाई लड़ने की तैयारी करने की अपील की। महापंचायत को चै0 महेन्द्र सिंह फौजी नीमका योगेन्द्र सिंह नीमका बिजेन्द्र सिंह अत्री एडवोकेट योगेश रामनेर धर्मेन्द्र नीरज आदि अनेक किसानों ने सम्बोधित किया महापंचायत की अध्यक्षता नीमका के पूर्व प्रधान मा0 तेजपाल सिंह ने की तथा संचालन चैधरी रविन्द्र सिंह अत्री ने किया।