ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

प्रशासनिक अधिकारियों की अपेक्षा से पीड़ित किसानों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया

टप्पल। (जेवर न्यूज़) थाना टप्पल के अंतर्गत बीते दिनों शनिवार को गांव ऊॅंटासानी में सीमा विवाद से पीड़ित गांव घरबरा समसपुर लालपुर रैयतपुर मालव गिरधरपुर शेरपुर टासानी के सैकड़ो किसानों ने पंचायत करके शासन प्रशासन की कथनी और करनी के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए एक राय से यह प्रस्ताव पंचायत में पारित किया कि सीमा विवाद समस्या का हल नहीं होगा तो हम पीड़ित किसान विधानसभा उपचुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। किसानांे की पीड़ा की खबर को समाचार पत्र में प्रमुखता से छापा गया था और खबर का संज्ञान अधिकारियों द्वारा प्रमुखता से लिया गया एवं थाना टप्पल से फोन करके सीमा विवाद समस्या से पीड़ित किसानों की समस्या को निस्तारित करने के लिए पीड़ित किसानों को थाना टप्पल बुलाया गया जिसमें कई दर्जन किसान थाना टप्पल की बैठक में भाग लेने के लिए अपने अपने गांवो से आए।
बता दे कि सीमा विवाद से पीड़ित किसान थाना टप्पल के सभागार में आयोजित बैठक में सम्मिलित होने के लिए गए और इस बैठक में तहसील खैर से पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह उपस्थित हुए मगर उप जिलाधिकारी खैर महिमा राजपूत ने किसानों की बैठक में भाग नहीं लिया। इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी खैर द्वारा पीड़ित किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और पीड़ित किसानों को प्रत्येक स्तर पर पुलिस बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया लेकिन अंत में पुलिस क्षेत्राधिकारी खैर ने यह कहते हुए किसानों को तर्क दिया कि यह प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों का है जिसे राजस्व विभाग के अधिकारी ही सुलझा सकते हैं। किसानों से यह बात कर पुलिस क्षेत्राधिकारी खैर बैठक से चले गए तो आक्रोशित पीड़ित किसानों ने तहसील खैर के राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई उपेक्षा के विरोध में थाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सीमा विवाद को शीघ्र अतिशीघ्र राजस्व विभाग के अधिकारियों से निस्तारण कराने की मांग की। पीड़ित किसानों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी कि अगर सीमा विवाद से पीड़ित किसानों की समस्या का निदान शीघ्र नहीं कराया गया तो सीमा पर होने वाले खूनी संघर्ष की समस्त जिम्मेदारी तहसील खैर के राजस्व विभाग के अधिकारियों की होगी। इस विरोध प्रदर्शन में यशवीर सिंह कल्लू जगदीश नारायण सिंह आनंद हुकम सिंह सत्तू जगदीश सिंह संतोष शर्मा कल्लू खान आदि दर्जनांें की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button