धूमधाम से मनाई बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजीव चौधरी ने शादी की 26वीं वर्षगांठ अधिवक्ताओं ने दी बधाई
जेवर। बार एसोसिएशन जेवर के पूर्व सचिव एडवोकेट संजीव चौधरी ने अपनी शादी की 26वीं सालग्रह धूमधाम से मनाते हुए अधिवक्ता साथियों के साथ खुशी का इजहार किया इस दौरान अधिवक्ताओं ने दामपत्य जोड़े की दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना की तो वहीं संजीव चौधरी के आवास पर इसके उपलक्ष में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर पूर्व सचिव पवन अत्री सांस्कृतिक सचिव ठा0 ललित प्रताप सिंह ए0क्यू0 जिलानी ललित शर्मा वसीम सैफी राकेश कुमार श्रीपाल सिंह जगमोहन सिंह पूर्व अध्यक्ष ठा0 सुदेश छौंकर उम्मेद सिंह छौंकर इमरान सलमानी अधिवक्तागण सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने 26वीं शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया। वहीं दूसरी ओर पूर्व सचिव व तेजतर्रार अधिवक्ता पवन अत्री की शादी की 12वीं सालगिरह आगामी दिसम्बर 2024 को व सांस्कृतिक सचिव ठा0 ललित प्रताप सिंह की शादी की छटी सालगिरह आगामी 9 फरवरी 2025 को मनाये जाने को लेकर अधिवक्ताओं में अभी से ही भारी उत्साह दिखाई दे रहा है पूर्व सचिव संजीव चौधरी के भाई पदीप कुमार हिटलर ने बताया कि इन दोनों अधिवक्ताओं की सालगिरह ऐतिहासिक यादगार के रूप में मनाई जायेगी।