पूर्व राज्यमंत्री फारूक अहमद राना बने 12 जिलों के सैक्टर प्रभारी
जेवर। बसपा सुप्रिमों बहन कुमारी मायावती पूर्व राज्यमंत्री फारूक अहमद राना को 12 जिलों का सैक्टर प्रभारी नियुक्त किया है। और उम्मीद जताई है कि यह वैस्ट यूपी के 12 जनपदों में बहुजन समाज पार्टी को संजीवनी देंगे। पूर्व राज्यमंत्री फारूक अहमद राना को बहन जी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी से उनके समर्थको में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी है।
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री फारूक अहमद राना ने जानकारी देते हुए बताया कि बसपा सुप्रिमो बहन कुमारी मायावती ने उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली आगरा अलीगढ़ आदि तीन मण्डलों का सैक्टर प्रभारी नियुक्त किया है बहन जी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है तो वह अब तीनों मण्डलों के बारह जनपदों में दौरा कर बसपा की रीति-नीति के सम्बन्ध जानकारी देकर बसपा सरकारी में आमजनमानस के लिए किए गए उत्थान के कार्यों को बतायेगें तथा फिर से उक्त जनपदों में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने में जी-जान लगा देंगे। उन्होंने बताया कि बहन जी ने उन्हें पहले अयोध्या आज़मगढ़ बनारस तीन मण्डलों का सैक्टर प्रभारी बनाया था। और अब उन्हें बरेली आगरा अलीगढ़ मण्डलों की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पूर्व राज्यमंत्री धर्मवीर अशोक जी को अयोध्या आज़मगढ़ बनारस देवीपाटन गोरखपुर बलिया आदि मण्डलों का सैक्टर इंचार्ज बनाया है वह भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभा रहे हैं।