आगामी 25 फरवरी से शुरू होगा सुल्तान-उल-औलिया हज़रत बाबा शकर बरस सब्जबारी रहमतुल्लाहि अलेय बड़ी सरकार का 565वॉं उर्स मुबारक
जेवर। सुल्तान-उल-औलिया हज़रत बाबा शकर बरस सब्जबारी रहमतुल्लाहि अलैय बड़ी सरकार का उर्स मुबारक इस बार आगामी 25 फरवरी से शुरू होकर एक मार्च को खत्म होगा। जिसकी शुरूआत उर्स कमेटी के सदर दरगाह शरीफ पर झण्डा नवस कर की जायेगी। उक्त जानकारी उर्स कमेटी के महासचिव अब्दुल हमीद ठेकेदार बल्लू खलीफा द्वारा दी गई है।
उर्स कमेटी के महासचिव अब्दुल हमीद ठेकेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुल्तान-उल-औलिया हज़रत बाबा शकर बरस सब्जबारी रहमतुल्लाहि अलैय की दरगाह शरीफ पर करीब हजारों सालों से होता चला आ रहा गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम करने वाला उर्स मुबारक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह उर्स मुबारक हर साल इस्लामी कैलेण्डर के शाहवान माह की 14 तारीख यानी शब-ए-बरात के दिन मीलाद शरीफ के आयोजन से शुरू होता है। इस साल भी यह 25 फरवरी को शाम 04ः00 बजे उर्स कमेटी अध्यक्ष शकील फारूकी द्वारा झण्डा नवस किए जाने के बाद रात्रि 10ः00 बजे से मीलाद शरीफ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह फजर की नमाज़ के बाद कुरआन ख्वानी कराई जायेगी तथा तमाम रात हिन्दुस्तान की नामवर कव्वाल पार्टियों द्वारा कव्वाली मुकाबला कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष वकील सलमानी कोषाध्यक्ष शकील अहमद सचिव सलीम सलमानी व सलीम राव और उपसचिव इस्लाम डेन्टर व हाली बादशाह राईन आदि मौजूद रहे।