ग्रेटर नोएडाजेवरनोएडा

वकीलों की समूह बीमा योजना लाने को हाईकोर्ट का आदेश स्वागत योग्य: ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट

जेवर। विधि संवाददाता एडवोकेट ए0 क्यू0 जिलानी। जिला गौतमबुद्धनगर के हाईटैक होती जेवर तहसील के बार एसोसिएशन के पांच बार अध्यक्ष रहे युवा अधिवक्ता ठा0 अनिल छौंकर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के अहम आदेश में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल से अपेक्षा की है कि प्रदेश के वकीलों के सामूहिक बीमा के लिए रचनातक एवं सकारात्मक योजना सामने लाये जाने का पुरजोर स्वागत किया है। जिसमें सरकारी वकील भी शामिल हों।
बताते चलें कि जेवर बार एसोसिएशन के कददावर चर्चित वकीलों के हमदर्द हितेषी अधिवक्ता हित में संघर्ष के लिए जाने जाने वाले ठाकुर अनिल छौंकर जेवर ही नहीं आस-पास जिलों में भी अधिवक्ता एकता के लिए प्रसिद्ध हैं। मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने हमारे एनसीआर क्राइम रिपोर्टर व विधि संवाददाता ए0क्यू0 जिलानी को बताया कि यह मुददा प्रदेश भर में वकालत करने वाले वकीलों से जुड़ा है ऐसे में यूवपी0 बार काउंसिल को समझ लेना चाहिए। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के न्याय मूर्ति राजन राय और न्यायमूर्ति ओमप्रकाश शुल्क की खण्डपीठ ने वकीलों की समूह बीमा योजा लाने के लिए यू0पी0 बार काउंसिल को अपने अहम आदेश के साथ वकीलों की सामूहिक बीमा योजना के मामले में राज्य सरकार सहित यू0पी0 बार काउंसिल को 15 अक्तूबर को अपना पक्ष रखने को कहा है।
जेवर बार एसोसिएशन के पांच बार अध्यक्ष रहे वरिष्ट अधिवक्ता ठा0 अनिल छौंकर ने कहा कि वह जेवर के वकीलों लिए सामूहिक बीमा योजना के पक्षधर हैं जिसमें अधिवक्ता बीमा कम्पनी के साथ अनुबंध और शर्तों के अधीन बीमा या चिकित्सा दावों का लाभ ले सकें। उधर जेवर बार एसोसिएशन के श्रीपाल सिंह संजीव चौधरी पवन अत्री ए0क्यू0 जिलानी ललित शर्मा ठा0 ललित प्रताप सिंह वसीम सैफी मुकर्रम खॉंन मौअज्जम खॉंन केशव शर्मा पुष्पेन्द्र सिंह चौहान उम्मेद सिंह छौंकर आदि सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने उनकी इस पहल का स्वागत किया है तो वहीं जेवर बार एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी सुनील तालान व सचिव मोहित शर्मा ने कहा कि जेवर बार एसोसिएशन के वकीलों का सामूहिक बीमा को लेकर कार्यकारणी में विचार किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button