हादसा होने से बचा! लगातार हो रही रिमझिम बारिश से मकान धराशाई
मची चीख़ पुकार बाल-बाल बचे कोई हताहत नहीं
जेवर। नगर के मौहल्ला मल्लपाड़ा में शुक्रवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे उस समय जोरों से चीख पुकार मच गई जबकि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदीप मिश्रा नामक एक व्यक्ति का मकान एक-दम अचानक धड़ाम से धाराशाई हो गया। गनीमत रही कि उक्त हादसे में वहां सो रहे प्रदीप मिश्रा के परिवार के किसी भी व्यक्ति के कोई किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई। मकान गिरने एवं घर में मचे शोरगुल की आवाज सुनकर प्रदीप मिश्रा के घर पहुॅंचे मौहल्लेवासियों ने हौपलेस हो रहे प्रदीप मिश्रा व उनके परिजनों को संभालते हुए सरकार से राहत राशि दिलवाने का आश्वासन देकर ढांढ़स बंधाया।
मौहल्ला मल्लपाड़ा निवासी पीड़ित प्रदीप मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई दिनों से क्षेत्र में लगातार रिमझिम एवं भारी ग्यारह बजे बरसाती पानी मरने से उनका मकान अचानक धडाम से गिर गया उसकी आवाज से उनके परिजनों के होश उड़ गए जिससे घर में चीख़ पुकार का माहौल पैदा हो गया मकान गिरने तथा उनके परिजनों की आवाज सुनकर मौहल्लेवासियों ने आकर उनको संभाला गनीमत रही कि किसी परिजन के कोई चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि वह गरीब किस्म के व्यक्ति हैं मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं क्षेत्र में कई दिनों से लगातार रिमझिम भारी बारिश हो रही है बारिश के कारण उनका मकान टूटकर गिरा है अब सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पंचायत से वह मांग करते है कि सरकार उनको सहायता राशि देकर बारिश हो रही है। मगर वह शुक्रवार की रात को भी और दिनों की भांति परिजनों के साथ अपने घर में सो रहे थे कि रात्रि करीब उनके मकान को बनवाये।