निर्माणाधीन मकान से पौत्र की शादी में मिले उपहार चोरी
जेवर। बुद्धवार की रात्रि चौरोली मार्ग स्थित निर्माणाधीन मकान में रखे पौत्र की शादी में मिले उपहार चोरी हो गए जिसकी शिकायत मकान स्वामी मा0 लेखराज शर्मा ने थाना पुलिस से की है उन्होंने चोरी गए उपहारों को बरामद कर चोरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग है। गांव डूढ़ेरा निवासी रिटायर अध्यापक लेखराज शर्मा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि सोमवार को खुर्जा रोड़ स्थित श्री जी गार्डन नामक मैरिज हॉम में उनके पौत्र रोहित की शादी का कार्यक्रम था उस दौरान पौत्र की शादी उपहार स्वरूप मिला सामान उन्होंने बिजली घर के पीछे चौरोली मार्ग स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निकट अपने निर्माणाधीन मकान में रखकर ताला लगा दिया और अपने गांव स्थित मकान पर चले गए 12 दिसम्बर की सुबह जब प्रार्थी अपने निर्माणाधीन मकान पर पहुॅंचा तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए अज्ञात चोर मकान में रखे शादी में मिले उपहार के सामान को चोरी कर ले गए उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर पौत्र की शादी में मिले सामान को बरामद कराने की मांग की है पुलिस मामले की जांच और चोरों की तलाश में जुट गई हैं।