जामा मस्जिद मकतब फैजुल कुरान में दीनी तालीम में पोजीशन हासिल करने वाले बच्चों को इनामात से नवाजा,कार्यक्रम कर की हौंसला अफ्जाई
इखततामी कार्यक्रम का आगाज कारी महफूज के नात ए पाक से हुआ
जेवर। जामा मस्जिद स्थित मदरसा मकतब फैजुल कुरान में दीनी तालीम हासिल करने वाले बच्चों की हौंसला अफ्जाई के लिए मुतबल्ली सईद फौजी व आसमौहम्मद की देखरेख में बच्चों का एक छोटा सा इखततामी प्रोग्राम आयोजित किया गया इस दौरान मुफ्ती नदीम द्वारा बच्चों को दीनी व दुनियाबी तालीम दिलाए जाने पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा तालीम दिलाये जाने की अपील की।
जामा मस्जिद स्थित मदरसा मकतब फैजुल कुरान में तालीम हासिल करने वाले बच्चों की हौंसला अफ्जाई हेतु आयोजित इखततामी कार्यक्रम का आगाज कारी मौहम्मद महफूज द्वारा नात-ए-पाक पढ़कर किया गया। साथ ही इस दौरान शिक्षारत बच्चों ने कार्यक्रम में बहुत ही उम्दा कलाम पेशकर कार्यक्रम में आये अभिभावकों व मौजूद लोगों का दिल जीत लिया जिन्होंने बच्चों के कलाम से खुश होकर उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें इनामात से नवाजा तथा बच्चों को तालीम देने वाले उस्ताजों की जमकर सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह से बच्चों की तरबियत किए जाने की अपील की। इखततामी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खतीब जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद नासिर ने कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दिलायें कुरान में उतरी सबसे पहली आयत इकरा का मतलब ही साफ हैं कि पढ़ों और अपने बच्चों को पढ़ाओं उन्होंने कहा बच्चों में दुनियावी तालीम के साथ साथ दीनी तालीम का होना बहुत ही जरूरी है। क्यौकि बिना दीनी तालीम के कोई भी हक इंसाफ की बात नहीं कर सकता दीनी तालीम से ही सही-गलत के रास्ते की जानकारी हो पाती है। उन्होंने इखततामी कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने का आग्रह किया। इस दौरान इम्तहान में पोजीश्न लाने वाले बच्चों को इनामात से नवाजा गया तथा कार्यक्रम का इखतताम सराय मस्जिद के इमाम मौलाना इमरान द्वारा देश में अमन-चैन कायम रहने और देश की तरक्की के लिए की दुआ के बाद खत्म हुआ। इस मौके पर हाजी अब्दुल रसीद हाजी अल्लाह बख्श हाजी हारून हाजी शमीम डा0 अब्दुल वहीद सैफी मौ0 सुलेमान सभासद शमशाद अल्वी मिस्त्री नसीम अहमद शाकिर चैधरी आसमौहम्मद कुरैशी साबिर सैफी फिरोज सैफी सईद अहमद जमात ए अमीर शाह आलम कुरैशी भोलू खांन पठान आदि सहित काफी लोग मौजूद रहे।