श्री नव दुर्गे मन्दिर पर चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी के सौजन्य से आयोजित पुरूष कबडडी टूर्नामेंट के फाइनल में बर बाबा की टीम ने बाजी मारी
जेवर। श्री नव दुर्गे मन्दिर जेवर के प्रांगण में नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित 61वें मेला महोत्सव में पुरूष विशाल कबडडी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बर बाबा जेवर की टीम ने अपनी प्रतिद्वन्द्वि टीम को हराकर पुरूष कबडडी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतकर टूर्नामेन्ट के सबसे बड़े इनाम एक लाख एक हजार रूपये और एक ट्राॅफी को अपने नाम कर लिया।
बता दें कि श्री दुर्गे मन्दिर जेवर पर नवरात्रि के उपलक्ष में 21 सितम्बर स चल रहे मेला महोत्सव में आयोजित पुरूष विशाल कबडडी टूर्नामेंन्ट चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी के सौजन्य से सम्पन्न कराया गया। उक्त टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को उनकी तरफ से एक लाख एक हजार रूपये नगद एवं एक ट्राफी पुरूस्कार स्वरूप देकर सम्मान से नवाजा गया। वहींदूसरी ओर टूर्नामेंन्ट की द्वितीय विजेता टीम देवराज बैना को इकहत्तर हजार रुपए व एक ट्रॉफी तथा तृतीय विजेता टीम अभिनव जेवर को इक्कतीश हजार रुपए और एक ट्रॉफी तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमित शर्मा को एक साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्पूर्ण विशाल टूर्नामेंट के आयोजक पहलवान नारायण माहेश्वरी चेयरमैन नगर पंचायत जेवर रहे एवं मुख्य अतिथि विनोद कुमार भाटी रामकुमार शर्मा उमेश भाटी देवटा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जिला गौतमबुद्ध नगर रिंकू गोयल पवन शर्मा रिंकू भाटी रहे। इस अवसर पर श्री दुर्गे मन्दिर मेला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक समिति निर्देशक कुलदीप पंडित विनोद मिश्रा गौरव शर्मा बंटी सिंगल सोलडे वाले नरेंद्र गोयल खाद वाले सचिन अग्रवाल कपिल शर्मा एडवोकेट ओमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन उपेंद्र शर्मा गब्बर यतीश गोयल शिशपाल गर्ग मंत्री सुभाष चन्द गर्ग पहलवान योगी शर्मा राहुल कौशिक पंकज शर्मा जयभगवान शर्मा ब्रजेश शर्मा भाजपा हरि किशन शर्मा शिवकुमार शर्मा सूरजभान शर्मा उर्फ पप्पू छत्रपाल नेताजी यश गोयल राजेश शर्मा मनोज शर्मा विपिन शर्मा सौरभ ठाकुर बादल गोयल विशाल शर्मा पंकज सवारिया हेमंत शर्मा महेश शर्मा दीपक शर्मा चकलेश गुप्ता रोहित तायल संदीप तायल नीतीश छौंकर विशाल शर्मा एडवोकेट संजय शर्मा सभासद संजीव बेनीवाल सभासद कुलदीप कश्यप सभासद के सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
कबडडी टूर्नामेंन्ट के बैस्ट प्लेयर को साईकिल व इनामी राशि देकर किया सम्मानित
मेला महोत्सव में नगर पंचायत चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी के सौजन्य से आयोजित पुरूष विशाल कबडडी टूर्नामेंन्ट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन का मुजहायरा करने वाले देवराज वैना अलीगढ़ की टीम के बैस्ट खिलाड़ी सुमित शर्मा को चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी एक साईकिल और इक्कीस सौ रूपये की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने बैस्ट प्लेयर सुमित शर्मा के खेलने की कला जमकर प्रशंसा की।