ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडाराष्ट्रीय

नगर क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई जुम्मातुल विदा की नमाज़

जेवर। नगर क्षेत्र में मुकददस रमज़ान माह के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई सुबह प्रातः से ही मुस्लिम क्षेत्रों में अलविदा जुमे की नमाज़ को लेकर बच्चे बड़ों एवं बुजुर्गों में बड़ा ही जोश ओ खरोश देखा गया। रोजेदारों ने इस दौरान अल्लाह की इबादत में मशगूल रहकर अपना दिन गुजारा।
बता दें कि रमज़ान के पाक एवं मुकददस माह के आखिरी अंतिम शुक्रवार यानी जुम्मातुल विदा के मौके पर नगर क्षेत्र की सभी प्रमुख मस्जिदों एवं दरगाहों एवं खांनकाहों की मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी सभी मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज़ व खुत्बे से पहले इमामों द्वारा रोजा ज़कात एवं सदकातुल फितर की फजीलत को बयान कर रमज़ान माह की अहमियत को समझाया इस दौरान जामा मस्जिद जेवर के इमाम ए खतीब मुफ्ती मुहम्मद नासिर ने खिताब करते हुए रमज़ान एवं कुरान करीम की अजमत पर रोशनी डालते हुए कहा कि अल्लाह का फज़ल है कि उसने मुसलमानों को रमज़ान का पाक महिना अता किया और इसी माह में कुरआन को नाजिल किया जिसको पढ़कर इंसान को यह पता चलता है कि इस दुनियां को चलाने वाला और बनाने वाला एक अल्लाह ही है कुरान पढ़ने से ही पता चलता है कि इबादत किस की की जाये और इबादत के लायक कौन है बिना कुरान का मुतायला किए इंसान को राह नहीं मिलती जिसने कुरान को पढ़ा वह रोशनी से सराबोर हो गया अल्लाह रब्बुल आलमीन ने अपनी वहदानियत के लिए पाक रमज़ान माह में अपने पैगम्बर मोहम्मद स0अ0 वसल्लम पर कुरान को बही के जरिए नाजिल फरमाया उन्होंने कहा कि हर साहिबे हैसियत मुसलमान ईद उल फितर की नमाज़ से पहले पहले अपने माल से ढ़ाई फीसदी गरीबों का हिस्सा निकाल कर अपने गरीब मुसलमान भाईयों को तकसीम करे उन्होंने कहा कि आज से पवित्र पाक रमज़ान माह के चन्द दिन ही बाकी बचे हैं ईद उल फितर से पहले पहले बेवाओं गरीबों एवं बेसहाराओं को तलाश कर उनका हक उन तक पहुॅंचायें। तदपश्चात नमाज़ जुमा के बाद उन्होंने मुल्क व मिल्लत की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की।

Related Articles

Back to top button