खुर्जा रोड़ इण्डियन बैंक शाखा में बैठक कर सुनी ग्राहकों की समस्याऐं बैंक के अधिकारियों ने मालाएं पहनाकर किया सीनियर सिटीजनों का स्वागत
जेवर। (जेवर न्यूज़) शुक्रवार को खुर्जा रोड़ स्थित इंण्डियन बैंक शाखा में नोएडा व गाजियाबाद से आये अधिकारियों द्वारा नोएडा जोन की हैड़ श्रीमती प्राची अग्रवाल के नेत्त्व में सीनियर सिटीजन्स की बैठक आयोजित की गई इस मौके पर बैंकिंग से सम्बन्धित सभी समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया गया।
खुर्जा रोड़ स्थित इण्डियन बैंक शाखा में जोनल हैड प्राची अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित सीनियर सिटीजन्स को सम्बोधित करते हुए जोनल आॅफिस नोएडा के मुख्य प्रबन्धक विकास कुमार ने कहा कि इण्डियन बैंक में ग्राहकों की हर समस्या का निस्तारण त्वरितगति से किया जाता है यहां ग्राहकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान उन्होंने उपस्थिजनों द्वारा बताई गयीं समस्याओं पर गम्भीरता से विचार कर समाधान कराने का आश्वासन दिया बैठक को इण्डियन बैंक में मर्ज हुई इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबन्धक ऋशभ कुमार पाल व इण्डियन बैंक शाखा प्रबन्धक इमरान खाॅंन ग्राहकों को होने वाली सभी असुविधाओं पर खेद जताते हुए जल्दी ही समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इण्डियन बैंक में सभी डिजीटल सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों का फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक अहमद रज़ा कुलदीप कुमार कैशियर दिनेश कुमार व रजनीश आदि इण्डियन बैंक कर्मचारीगण सहित नत्थी प्रधान जयकुमार नेताजी ऋशुगर्ग रफीक कुरैशी रघुवीर सिंह खांन मौ0 आदि अनेक लोग मौजूद रहे।