जांच करने पहुॅंचे हल्का लेखपाल ने अतिक्रमणकारियों को अवैध अतिक्रमण को हटाने का दिया अल्टीमेटम
कब्रिस्तान एवं ग्राम समाज की जमीन को कब्जा कर बनाए कबाड़े के गोदाम को 8 जून तक नहीं हटाया तो चलेगा बुलडोजर
जेवर/टप्पल। जेवर सीमान्त अलीगढ़ जनपद के कस्बा टप्पल स्थित कब्रिस्तान एवं ग्राम समाज की जमीन को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कब्जा मुक्त रखने के आदे}ा के बावजूद भी भू-माफियाओं ने कब्जा कर अवैध रूप से कबाडे का गोदाम एवं दुकान बना लिये जाने के मामले की जांच हेतु आए हल्का लेखपाल द्वारा अतिक्रमणकारियों को उक्त जमीन को आठ दिन के अन्दर कब्जा मुक्त करने तथा कब्जा नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाकर घ्वस्तीकरण करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
बताते चलें कि जेवर सीमान्त अलीगढ़ जनपद के कस्बा टप्पल स्थित कब्रिस्तान एवं ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर अवैध रूप से दुकान एवं कबाड़े के गोदाम का निर्माण कर अतिक्रमण किए जाने को मुत्तफ़ कराने हेतु विगत 12 मार्च 2014 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा राजस्व विभाग को आदेश दिए गए थे जिसके अनुपालन में राजस्व विभाग की टीम ने कब्रिस्तान एवं ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुत्तफ़ कराया था मगर अप्रैल 2025 को कथित भूमाफियाओं ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश को ठेंगा दिऽाते हुए फिर कब्रिस्तान एवं ग्राम समाज की भूमि पर दुबारा से अवैध कब्जा करते हुए अवैध तरीके से पक्की दुकान व कबाडे का गोदाम बना डाला। जिसकी शिकायत मोहर्रम मेला इंजामिया कमेटी रजिस्टर टप्पल के जनरल सेक्रेटरी एवं याचिकाकर्ता दिलशाद अली ऽान कुरै}ाी ने सूबे के सीएम सहित जिला एवं तहसील व स्थानीय थाने के अधिकारियों से लििऽत में की थी, जिस पर राजस्व टीम द्वारा टप्पल लेऽपाल विनोद शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया था। उक्त मामले की जानकारी देते हुए कस्बा टप्पल के हल्का लेऽपाल विनोद }ार्मा ने बताया कि कब्रिस्तान एवं ग्राम समाज की भूमि पर असलम पुत्र सुलेमान ने अवैध तरीके से अतिक्रमण करके कबाड़े का गोदाम बना लिया है। जिसे हटाने हेतु अतिक्रमणकारी असलम से कहा गया तो अवैध कबाड़े के गोदाम बनाने वाले कबाड़ी भूमाफिया असलम ने त्यौहार का हवाला देते हुए आगामी 8 जून तक कबाड़े के अवैध गोदाम को हटा लेने का लिखित आ}वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर अतिक्रमणकारी असलम ने अवैध कबाडे के गोदाम को नहीं हटाया तो शासन की गाइडलाइन के अनुसार बुलडोजर से उक्त कबाड़े के गोदाम को हटवाया जाएगा जिसका समस्त हजे ऽर्चे का जिम्मेदारअतिक्रमणकारी होगें।