नकाबपोश बदमाशों ने किया ओबरटेक कर कार रोकने का प्रयास
जेवर। आरआर काॅलोनी से मंगरौली रोड़ कार द्वारा अपने घर वापस लोट रहे कार सवारों को बाइक पर सवार दो नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने आॅबरटेक कर रोकने का प्रयास किया गनीमत रही कि कार चालक ने चतुराई से कार को नहीं रोका और साइड बचाकर गन्तव्य को निकल गए और राहत की सांस लेते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना देदी।
मौहल्ला बनीइसराईल मंगरौली रोड़ जेवर निवासी सुन्दर सिंह निर्मल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शुक्रवार की शाम करीब 8: 00 बजे आर आर काॅलोनी से कार द्वारा मंगरौली रोड़ स्थित अपने घर वापस आ रहे था उनके साथ उस समय कार चला रहा उनका ड्राइवर घनश्याम व आरआर काॅलोनी निवासी डा0 राकेश भी आ रहे थे जैसे ही वह टप्पल रोड़ पर पहुॅंचे पीछे से एक बाईक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने आॅबरटेक कर उनकी कार के आगे बाइक खड़ी कर ली और मोबाइल फोन पर बातें करने लगे उनके ड्राइवर घनश्याम ने रास्ता काटकर कार को आगे बढ़ा दिया उसके बाद वह बाइक की स्पीड तेज़ कर आगे निकल गए और टप्पल रोड़ स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से पहले फिर उनकी कार के आगे बाइक लगा दी फिर फोन पर बातें करने लगे वह डर गए कि आज उनके साथ कोई अनहोनी घटना कारित न हो जाये उन्हें शक है कि उक्त बाइक पर सवार नकाबपोश अज्ञात बदमाश कहीं उसके चाचा श्याम सिंह निर्मल पर जानलेवा हमला करने वाले जुगेन्द्रीकौर के पुत्र हिम्मत सिंह के भेजे हुए तो नहीं क्यौकि प्रार्थी सुन्दर सिंह निर्मल उस केश में बतौर गवाह है आरोपी हिम्मत सिंह कई बार पीड़ित को गवाही नहीं देने की धमकी दे चुका है। पीड़ित सुन्दर सिंह निर्मल पूरी तरह से भयभीत है नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
-2-
नव दुर्गे मन्दिर प्रांगण में आयोजित मेला महोत्सव में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के सौजन्य से कराया जा रहा है बालिका कबडडी टूर्नामेन्ट का आयोजन
जेवर। नव दुर्गे मन्दिर जेवर के प्रांगण में नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित मेला महोत्सव में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के माध्यम से बालिका कबडडी टूर्नामेन्ट का आयोजन कराया जा रहा है उक्त टुर्नामेन्ट का मकसद बालिकाओं के अन्दर छिपी खेल के प्रति जिज्ञासा एवं प्रतिभा में और अधिक सशक्त बनाना है।
श्री दुर्गे मन्दिर प्रबन्ध समिति निर्देशक कुलदीप पण्डित ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर द्वारा मेला प्रांगण में आयोजित कराए जा रहे बालिका कबडडी टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश राजस्थान दिल्ली हरियाणा आदि स्थानों से टीमें भाग लेने आयीं हैं। उक्त टूर्नामेंन्ट में खान पान से लेकर रहने सहने की समस्त व्यवस्था का खर्चा प्रज्ञान स्कूल जेवर द्वारा उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित कराने से खिलाडियों के अन्दर छिपी खेल प्रतिभाओं में तो बढोत्तरी होती ही है साथ ही खेल उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने में भी सहायक होते हैं। मेला प्रांगण में आयोजित उक्त बालिका कबडडी टूर्नामेंट आयोजन 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक तीन दिन होगा। इस दौरान कबडडी टूर्नामेंट का उद्धघाटन श्री दुर्गे मन्दिर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक कोषाध्यक्ष देवे जैन समिति निर्देशक कुलदीप पण्डित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध डा0 हरीश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य डा0 दीप्ति शर्मा कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा और विजय कुमार शर्मा द्वारा टूर्नामेंट को सफल बनाने और टूर्नामेंट में भाग लेने आईं खिलाड़ियों की समृद्धि की कामना हेतु हनुमान पूजन किया गया। बालिका कबडडी टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने में अध्यापक गजेन्द्र निगम नेपाल सिंह नौशाद सैफी राहुल प्रवीण शर्मा सीएस चै0 विशाल मुस्कान आदि शिक्षकगणों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। उक्त शिक्षकगणों द्वारा न केवल खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने वल्कि खिलाडियों के मानसिक शारीरिक एवं अध्यात्मिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।