महानगर पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया सपा मुखिया अखिलेश यादव का 51वाॅं जन्मदिवस
मथुरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के 51 जन्म दिवस की श्रृंखला में महानगर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा मथुरा वृंदावन विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजेंद्र प्रसाद लोधी की अध्यक्षता में पर्यावरण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता समता की प्राणवायु हेतु पीडीए पर पौधा रोपण किया और मिठाई बांटकर माननीय अखिलेश यादव की दीर्घायु के लिए मंगल कामनाएं की।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि वर्तमान में फैले हुए तरह तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए पेड़ों की बहुत ही अत्यन्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा जब पोधों की जड़ जमीन पकड़ लेती है तो शाखाऐं पत्तियां फल फूल तो सब अपने आप लहलहाने लगते हंै। वह शाखाऐं अप्राकृतिक होती है जिनकी न तो जड़ों का पता होता है और न ही इस बात का ही पता होता है कि उनका फल किसको मिल रहा है। इस लिए आज आवश्यकता है कि सभी जमीन से जुड़ंे और वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण करें। उन्होंने पेड़ों के साथ संकल्प लेते हुए कहा कि पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 2027 पेड़ हर क्षेत्र में रोपे जाएंगे। उन्होंने आने वाले 2027 के विधान सभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने को लेकर सपा की नीति और रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से अभी से ही जुट जाने को कहा। कार्यक्रम में सुनील पटेल रामपाल पटेल लाल सिंह पटेल सेवक रामसरमन लोधी बृजेश लोधी ओमप्रकाश लोधी आकाश सैनी देवकीनंदन कश्यप 84 मथुरा वृंदावन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद लोधी किशन सिंह लोधीें आदि उपस्थित रहे।